Site icon SHABD SANCHI

MP: शराब दुकान के पोस्टर में लिखा था ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’ जानें फिर क्या हुआ

burhanpur news

burhanpur news

Dindahade English Bolna Seekhen Viral Poster news: जिला आबकारी अधिकारी की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया कि सोशल मीडिया पर दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें का पोस्टर लगाने की जानकारी संज्ञान में आई. जिस पर त्वरित कार्रवाई कर वृत्त प्रभारी के माध्यम से पोस्टर हटवाया गया. अनुज्ञप्तिधारी को लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने के तहत नोटिस भी जारी किया गया है. वृत प्रभारी को प्रतिवेदन देने को कहा गया है.

हाल ही मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक पोस्टर वायरल हुआ था. जिसमें लिखा था कि दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें। यह स्लोगन किसी कोचिंग का नहीं बल्कि शराब दुकान के पोस्टर पर लिखा था. यह शराब दुकान शहर से कुछ ही दूरी नाचनखेड़ा फाटे पर है. यह स्लोगन सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा. इस विवादित पोस्टर की जानकारी जब जिला कलेक्टर भव्या मित्तल को हुई तो उन्होंने आबकारी अधिकारी को तुरंत इसे हटवाने का आदेश दिया। साथ जांच करवाई गई. इसके बाद कलेक्टर ने शराब दुकान के संचालक पर 10 हजार का जुर्माना भी ठोक दिया।

जिला आबकारी अधिकारी की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया कि सोशल मीडिया पर दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें का पोस्टर लगाने की जानकारी संज्ञान में आई. जिस पर त्वरित कार्रवाई कर वृत्त प्रभारी के माध्यम से पोस्टर हटवाया गया. अनुज्ञप्तिधारी को लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने के तहत नोटिस भी जारी किया गया है. वृत प्रभारी को प्रतिवेदन देने को कहा गया है.

इसके जवाब में शराब दुकान संचालक ने कहा कि पोस्टर मेरे परिसर में न होकर अन्य किसी की निजी जमीन पर लगाया गया है जो मुझे करने और कार्रवाई कराने की दुर्भावना से साजिश के तहत किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाया है. लेकिन वृत प्रभारी ने रिपोर्ट में बताया कि दुकान से लगभग 40 से 50 फ़ीट की दूरी पर पोस्टर लगाया गया था. इससे संबंधित लाइसेंस की संलिप्तता की संभावना है. इस प्रतिवेदन के आधार पर लाइसेंस का जवाब अमान्य करते हुए लाइसेंस दुकान संचालक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

Exit mobile version