Site icon SHABD SANCHI

Diljit Dosanjh in Met Gala 2025: दिलजीत बने महाराजा राजसी स्टाइल में तलवार के साथ मारी एंट्री

Diljit Dosanjh in Met Gala 2025

Diljit Dosanjh in Met Gala 2025

Diljit Dosanjh in Met Gala 2025: फैशन को डेडीकेटेड फैशन की दुनिया की सबसे बड़ी रात के मेट गाला इवेंट (met gala event 2025) में इस बार बॉलीवुड भी अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कर रहा है। जहां एक तरफ किंग खान ने मेट गाला में अपना जलवा बिखेरा लेकिन असली महफ़िल लूट गए। पंजाबी गायक और इंटरनेशनल ब्रांड बनते जा रहे दिलजीत दोसांझ। दिलजीत ने अपनी राजशाही एंट्री से ऐसा तहलका मचाया कि न्यूयॉर्क की गलियों में पंजाबी बीट बजने लगी। दिलजीत जब रेड कार्पेट पर आए तो उन्होंने सफ़ेद रंग की शाही सिख पोशाक पहन रखी थी, जिसके साथ पगड़ी, ड्रेप और एक भव्य तलवार शामिल थी।

Diljit Dosanjh in Met Gala 2025

दिलजीत के रॉयल लुक डिजाइनर

दिलजीत को मेट गाला के लिए तैयार किया था ,नेपाली अमेरिकन डिजाइनर प्रबल गुरुंग (prabal gurung) ने, यह डिजाइन दिलजीत की विरासत को तो दर्शाता ही है साथ ही उनको एक रॉयल(diljit dosanjh royal look) लुक भी देता है। जैसे ही दिलजीत के इस लुक की तस्वीर सोशल माडिया पर वायरल होना शुरू हुई वैसे ही दिलजीत के फैंस की प्रतिक्रिया आने लगीं।
कुछ फैंस उन्हें “द किंग इस हेयर”(king is here) कह रहे थे तो वहीं कुछ फैंस दिलजीत के पारंपरिक ड्रेस पहनने की जमकर तारीफ कर रहे थे।

दिलजीत ने किया भारतीय विरासत का झंडा बुलंद

जैसा कि आपको पता ही होगा कि मेट गाला में दिलजीत के अलावा शाहरुख खान(srk in met gala), प्रियंका चोपड़ा और किआरा आडवाणी (kiara adwani in met gala with cute babybump)ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। लेकिन असली महफ़िल तो दिलजीत ने ही लूट ली। इससे पहले दिलजीत ने कहा था कि वो मेट गाला जाना चाहते हैं और मेट गाला में दुनिया का सबसे महंगा पटियाला नेकलेस (patiala necklace)पहनने की इच्छा जताई थी।

और पढ़ें: Bollywood Fashion Icon Sonam Kapoor: सोनम को हो रहा अफसोस बोली काश मैंने की होती पढ़ाई

हालांकि इस हीरे को संभालने वाली कंपनी कार्टियर ने नेकलेस के बहुत नाज़ुक होने के कारण ,दिलजीत को नेकलेस पहनने के लिए देने से मना कर दिया था। जिससे ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद दिलजीत अब मेट गाला में नहीं जायेंगे। लेकिन दिलजीत ने तो कहानी में ऐसा ट्विस्ट दिया कि दिलजीत के फैंस की तो बल्ले बल्ले हो गई। दिलजीत का यह अवतार न सिर्फ फैशन इंडस्ट्री के लिए एक स्टेटमेंट है, बल्कि भारतीय फैशन जगत के लिए कई संभावनाओं के द्वार खोलने का पहला कदम भी है।

दिलजीत ने मेटा गाला में अपने पारंपरिक परिधान को पेश करके यह महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि वह अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बता दिया कि भारतीय पारंपरिक परिधान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के फैशन जगत में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं।

Exit mobile version