Site icon SHABD SANCHI

चांदी में तेजी के बीच जानें Digital Silver में निवेश के प्रकार!

Digital Silver Investment: गोल्ड सिल्वर की कीमतों में आ रही तेजी के बीच अब निवेशकों ने चांदी खरीदना तेज कर दिया है. चांदी की खरीदारी बढ़ने के पीछे केवल कीमतों में तेजी ही नहीं बल्कि बाजार के कई जानकारों के द्वारा जताया गया अनुमान भी है. कई दिग्गज इंवेस्टर्स और विशेषज्ञ यह अनुमान जाता चुके हैं कि आने वाले साल में चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड बनाएगी. क्योंकि चांदी की कीमतें और डिमांड तो तेजी से बढ़ती जा रही है, लेकिन सप्लाई सीमित है. ऐसे में यदि आप भी चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो फिजिकल सिल्वर की जगह डिजिटल सिल्वर के विकल्पों में भी पैसा लगा सकते हैं.

क्यों बेहतर है डिजिटल निवेश

अगर आप भविष्य में लॉन्ग टर्म के लिए चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो फिजिकल सिल्वर की जगह डिजिटल सिल्वर में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि फिजिकल सिल्वर खरीदने में मेकिंग चार्ज का भुगतान करना पड़ता है, इसके अलावा स्टोरेज, सुरक्षा की भी चिंता बनी रहती है.

डिजिटल सिल्वर में निवेश के विकल्प

सिल्वर बॉन्ड में निवेश

गौरतलब है कि, सिल्वर बॉन्ड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के द्वारा जारी किए जाते हैं. ये सीधे चांदी की कीमतों से ही जुड़े होते हैं. वैसे तो ये ज्यादा जोखिम वाले होते हैं, लेकिन रिटर्न भी ज्यादा मिलता है. इसमें फ्यूचर्स और ऑप्शंस भी रहता है.

Digital Silver Investment

वर्तमान समय में Digital Silver में निवेश तेजी से बढ़ते जा रहा है. ये निवेश आप ऑनलइन प्लेटफॉर्म या अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है. आपका निवेश डिजिट वॉलेट में सुरक्षित रहता है. इस विकल्प में आप छोटी रकम से साथ भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. फिजिकल सिल्वर में छोटी राशि से निवेश नहीं किया जा सकता है.

Silver ETF में निवेश

ऐसे कई निवेशक ऑनलाइन निवेश भी करना चाहते हैं और अच्छा रिटर्न भी कमाना चाहते हैं, तो ऐसे लोग Silver ETF में भी निवेश कर सकते हैं. आपको यह भी बता दें की आप इसे स्टॉक मार्केट के माध्यम से खरीद बेच सकते हैं. यानी आपको इसे सुरक्षित रखने की भी चिंता नहीं और निवेश में भी पारदर्शिता बनी रहती है. इस विकल्प में कोई भी निवेशक आसानी से निवेश कर सकते हैं. अपना पैसा अलग अलग विकल्प में लगाकर अपने पोर्टफोलियों में विविधता ला सकते हैं.

यह कई मायनों में बेहतर इसलिए है की ना तो आपको घर में या बैंक के लॉकर में रखने की जरूरत है आप कहीं भी रहे आपको इसकी टेंशन नहीं सताने वाली क्योंकि आपके घर में रखे फिजिकल Silver या गोल्ड से ज्यादा बेहतर और सुरक्षित तरीके से रखी मिलेगी. इसलिए आज के समय में लोगों का रुझान इस पर खूब है.

Exit mobile version