सीएम के काफिला में शामिल 19 वाहनों में मिला पानी युक्त डीजल, जांच रिर्पोट ने चौकाया

रतलाम। एमपी के सीएम मोहन यादव के काफिला में शामिल होने के लिए जिन वाहनों को तैयार किया गया था। उक्त वाहनों में डीजल के साथ पानी मिला हुआ पाया गया है। मामले के 19 दिन बाद मांगलिया स्थित बीपीसीएल से इसकी जांच रिर्पोट आ गई है। जिसमें पानी होने की पुष्टि की गई है।

27 जून का था कार्यक्रम

दरअसल एमपी के रतलाम जिले में रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव शमिल हुए थें। 26 जून की रात उनके कारकेड वाहन में डोसी गांव स्थित शक्ति पंप से डीजल प्रशासन ने भरवाया। उक्त डीजल भरवाने के बाद 19 वाहन स्टर्ट नही हुए और वे बंद हो गए। यह जानकारी लगते ही प्रशासन के होष उड़ गए और अनन-फानन में वाहन दूसरे जगह से मगाए गए।

सील किया गया था पेट्रोल पंप

डीजल में पानी मिलने की जानकारी लगने के बाद प्रशासन मौके पर पहुचा और पेट्रोल पंप को सील कर दिया था। पुलिस ने इंदौर निवासी शक्ति पत्नी हेमराज बुंदेला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था, हांलाकि बाद में प्रशासन ने यह कहते हुए मामले को अलग किया कि उक्त वाहन सीएम काफिले के नही थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *