Vikrant Massey Retirement: Vikrant Massey ने वाकई एक्टिंग से लिया अलविदा? या लोकप्रियता पाने की कोई चाल ?

Vikrant Massey Retirement : ’12वीं फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके विक्रांत मैसी ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल मचा दी है। एक्टर ने अचानक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। विक्रांत का कहना है कि वह अब एक अच्छे पति, पिता और बेटे बनने पर फोकस करेंगे। विक्रांत मैसी ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर अपना नाम बनाया ऐसे गिनचुने अभिनेताओं में एक थे हमारे विक्रांत मैसी।

विक्रांत ने टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी दमदार छाप छोड़ी है। आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के टैलेंटेड स्टार्स में होती है। लेकिन अब अपने करियर के पीक पर विक्रांत मैसी ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को चौंका दिया है। एक्टर ने अचानक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। क्या कारण रहा जो करियर के पीक के समय में उन्होंने इतना बड़ा फैसला ले लिया।

Untitled design (10)

एक्टिंग से ब्रेक लेने को लेकर विक्रांत मैसी ने क्या कहा? Vikrant Massey Retirement

विक्रांत का कहना है कि वह अब एक अच्छे पति, पिता और बेटे बनने पर फोकस करेंगे। एक्टर ने कहा कि वे आखिरी बार 2025 में मिलेंगे। विक्रांत ने अपने पोस्ट में लिखा- नमस्ते, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। मैं आप सभी को आपके शानदार सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा हूं, मुझे एहसास हुआ है कि अब समय आ गया है कि मैं अपना ख्याल रखूं और घर लौटूं।

विक्रांत के अचानक रिटायरमेंट से फैंस उदास

विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। कई लोग उनसे इंडस्ट्री से दूरी न बनाने की गुजारिश कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कहो ये सच नहीं है।दूसरे ने लिखा- ऐसा मत करो. एक और यूजर ने लिखा- आप अपने करियर के पीक पर हैं, ऐसा मत करो। वहीं उनके इस फैसले पर कई लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं. विक्रांत मैसी के करियर की बात करें तो उन्होंने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत की थी आपको बता दें विक्रांत मैसी ने बालिका वधू, कुबूल है जैसे बड़े सीरिअल्स में काम किया।छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया।

फिल्मी दुनिया में कैसा रहा विक्रांत मैसी का सफर? Vikrant Massey Retirement

विक्रांत साल 2013 में फिल्म ‘लुटेरा’ में नजर आए। इसके बाद उन्होंने ‘दिल धड़कने दो’, ‘छपाक’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद विक्रांत ने सफलता की ऐसी सीढ़ियां चढ़ीं कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में करते रहे और फैंस का दिल जीतते रहे। विक्रांत ने कई फिल्में कीं, लेकिन फिल्म ’12वीं फेल’ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई।

इस फिल्म में विक्रांत ने जिस सादगी और सच्चाई के साथ आईपीएस मनोज कुमार की कहानी को पेश किया और उनके किरदार को निभाया, उसने हर शख्स का दिल जीत लिया। फिल्म में विक्रांत के काम की काफी तारीफ हुई। उन्हें कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

हाल ही में रिलीज हुई द साबरमती रिपोर्ट ने खूब तारीफ बटोरी।

विक्रांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी काफी चर्चा में रही। देश की सबसे विवादित घटनाओं में से एक गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म की राजनीतिक गलियारों में खूब तारीफ हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म की तारीफ की थी। फिल्म में विक्रांत ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो इस पूरी घटना का सच सामने लाना चाहता है। आपको बता दें कि विक्रांत मैसी की तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह यार जिगरी, टीएमई और आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगे। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है।

Read Also : http://Vikrant Massey Retirement : ’12वीं फेल’ विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को कहा अलविदा, ‘छपाक’ से मिली थी पहचान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *