Site icon SHABD SANCHI

BJP MLA Balmukund Acharya : क्या सच में जयपुर की मस्जिद के अंदर बीजेपी विधायक ने की नारेबाजी? बालमुकुंद आचार्य ने दी सफाई

BJP MLA Balmukund Acharya : माणक चौक थाने में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जामा मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने आचार्य व उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन लोगों पर आरोप है कि वे रात की नमाज के दौरान जामा मस्जिद में घुसे और मुसलमानों को निशाना बनाकर नारे लगाए। कथित तौर पर इसी वजह से इलाके में एक और समूह इकट्ठा हो गया और तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि विधायक ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

क्या बोले मस्जिद कमेटी सचिव जहीरउल्लाह खान।

जयपुर के एडीसीपी रामेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर के संवेदनशील इलाकों और प्राचीर पर पुलिस की तीन कंपनियां और एसटीएफ की एक कंपनी तैनात की गई है। सभी अधिकारी फील्ड में हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जामा मस्जिद कमेटी के सचिव जहीर उल्लाह खान ने कहा, ‘हम रात की नमाज अदा कर रहे थे, तभी बालमुकुंद आचार्य मस्जिद में घुसे और नारे लगाए और सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपका दिए। बाद में हमने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और एफआईआर दर्ज कराई।’

Read Also : Jaipur Balmukund Acharya : जयपुर में BJP विधायक के बयान से बिगड़ा माहौल, गिरफ्तारी की मांग

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने क्या कहा? BJP MLA Balmukund Acharya

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा, ‘कल शुक्रवार था और जामा मस्जिद में जुमे की नमाज थी और मैं वहां एक अन्य विधायक के साथ था। हमने चर्चा की कि देश में हर धर्म और जाति के लोगों में हमले के खिलाफ प्रतिरोध है। पीड़ितों के लिए प्रार्थना और संवेदना व्यक्त की गई। मुझे रात में जामा मस्जिद में विरोध के बारे में पता चला। हम हर धार्मिक स्थल के प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, फिर कोई व्यक्ति मस्जिद में चप्पल पहनकर कैसे जा सकता है? जयपुर के हर धर्म और जाति के लोगों में इसके खिलाफ आंदोलन चल रहा था। ऐसे व्यक्ति को विधायक होने का अधिकार नहीं है।’

BJP MLA Balmukund Acharya ने आरोपों से इनकार किया।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि वे पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिन में जयपुर के बड़ी चौपड़ क्षेत्र में एक जनसभा में शामिल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘कल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में समस्त हिंदू समाज के आह्वान पर जयपुर की बड़ी चौपड़ पर जन आक्रोश सभा में शामिल हुआ और मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। मैंने जयपुर में अपने भाइयों-बहनों के साथ बैठकर “पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद” के जोरदार नारे लगाकर इस घटना का विरोध किया।

Read Also : Heavy Rain Alert : 23 राज्यों में आंधी-तूफान व बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल 

Exit mobile version