Site icon SHABD SANCHI

रीवा में यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर युवाओं के साथ किया गया संवाद

sadak suraksha

sadak suraksha

Dialogue held with youth regarding road safety in Rewa: रीवा के पुलिस कंट्रोल रूम में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत युवाओं के साथ बैठक ली। जिसमें यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर उनके साथ चर्चा की गई। जिले में हिट एंड रन जैसे मामलों में निरंतर हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए लोगों के विचारधाराओं में परिवर्तन लाने का अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक सूबेदार ने युवाओं को बताया कि दुर्घटना जानबूझकर नहीं होती और यदि होती है तो उसका तत्काल उपचार कराना ही मानवता है। जिसके लिए पुलिस विभाग ऐसे लोगों को प्रोत्साहित भी कर रहा है।

बताया गया कि किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय पर उपचार देने वाले को पुलिस विभाग ने इनाम की भी घोषणा कर रखी है। बतादें कि निरंतर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हेलमेट और अन्य नियमों से रूबरू कराने के लिए युवाओं के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में यातायात पुलिस के द्वारा संवाद किया गया। नेहरू युवा केंद्र के साथ यातायात पुलिस अब सड़कों पर यातायात संबंधी नियमों की जानकारी लोगों को देगी।

Exit mobile version