Site icon SHABD SANCHI

Dhurandhar Villains Overshadowing Ranveer Singh: क्या धुरंधर के तीन-तीन खूंखार विलेन के आगे ढेर हो जाएंगे रणबीर सिंह

Dhurandhar Villains Overshadowing Ranveer Singh

Dhurandhar Villains Overshadowing Ranveer Singh

Dhurandhar Villains Overshadowing Ranveer Singh: दोस्तों 5 दिसंबर 2025 को रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर रिलीज होने जा रही है। यह कोई साधारण फिल्म नहीं है, इस फिल्म को सबसे खास बना रहा है इसका असली और खूंखार एक्शन। दोस्तों इस फिल्म में एक्शन इतना खूंखार होने वाला है कि आप एनिमल और मार्को को भूल जाएंगे। इस फिल्म के विलेंस हीरो से भी ज्यादा खूंखार दिखाए जा रहे हैं।

Dhurandhar Villains Overshadowing Ranveer Singh

एक तरफ तो रणवीर सिंह भारतीय जासूस की भूमिका में अकेले दिखाई दे रहे हैं और वही उनके सामने 3 खूंखार विलेन अर्जुन रामपाल अक्षय खन्ना और संजय दत्त के रूप में दिखाई देंगे। हिंदी फिल्मों में विलेंस और एक्शन को लेकर ऐसा प्रयोग आज तक सिर्फ अनुराग कश्यप ने किया था,लेकिन उनका एक्शन बहुत देसी होता था। वहीं आदित्य धर उनसे एक कदम आगे चले गए हैं और एक्शन में हॉलीवुड को टक्कर दे रहे हैं। वहीं उनके विलेंस सिर्फ खूंखार नहीं बल्कि डरावने भी लग रहे हैं ,जिन्हें देखकर मन में सिहरन सी उठ रही है।

विलेन ऐसे की रातों की नींद उड़ा दें

आदित्य धर अपने मुख्य विलेन अर्जुन रामपाल के किरदार ISI के मेजर इकबाल का इंट्रोडक्शन ट्रेलर की शुरुआत में करते हैं और उसे लगभग 1 मिनट का समय देते हैं। उस 1 मिनट के इंट्रोडक्शन में अर्जुन रामपाल के किरदार को देखकर हर दर्शक सहम सा जाता है।अर्जुन रामपाल के इस किरदार को Angel of death उपनाम से बुलाया जाता है। अर्जुन रामपाल को इस इंट्रोडक्शन सीन में एक भारतीय जासूस को टॉर्चर करते हुए दिखाया गया है और उनका यह शैतानी रूप दर्शकों को डराने में कामयाब होता है।

और पढ़ें: उरी से लेकर धुरंधर जैसी फिल्में देकर बॉलीवुड की सोच बदलने वाले डायरेक्टर आदित्य धर

इसके बाद दिखाया जाता है अक्षय खन्ना का किरदार रहमान मलिक जो लोगों को धमकी ऐसे देता है जैसे कोई प्यार से गले पर छुरी फेर रहा हो और फिर कसाई की तरह मौत देता है। बात यहीं खत्म नहीं होती इसके बाद आता है अगला विलन जिसका नाम है चौधरी असलम इसके बारे में कहा जाता है कि यह शैतान और जिन्न की औलाद है।

क्या रणवीर सिंह और आर माधवन को पछाड़ दिया नेगेटिव किरदारों ने?

इतने खूंखार विलेंस के इंट्रोडक्शन के बाद रणवीर सिंह के किरदार की एंट्री होती है जो फुल बॉलीवुड स्टाइल में डायलॉग मारते हुए कहता है तुम्हारे फुलझड़ी पटाखे खत्म हो गए हों तो मैं दीवाली का धमाका करूं। रणवीर का साथ देते हुए आर माधवन भारतीय जासूसी के चाणक्य अजय सन्याल का किरदार निभाएंगे।धुरंधर फिल्म भारतीय सेना के पाकिस्तान में हुए एक बहुत ही गुप्त अभियान की कहानी है।

आदित्य धर ने बार-बार यह बात बोली है कि इस फिल्म को देखने के बाद आप इस फिल्म की तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे। उम्मीद करते हैं धुरंधर से हिंदी सिनेमा को एक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर मिले।

Exit mobile version