Site icon SHABD SANCHI

Ranveer Singh की DHURANDHAR का टीजर देखा! स्टारकास्ट बहुत तगड़ी है

DHURANDHAR Teaser Review: सोशल मीडिया में Ranbir Kapoor की Ramayana का Buzz बना हुआ था कि इसी बीच Ranveer Singh की मोस्ट वेटेड मूवी धुरंधर (Dhurandhar) ने अलग ही माहौल टाइट कर दिया। Uri Movie वाले Aditya Dhar के द्वारा निर्देशित फिल्म धुरंधर में स्टारकास्ट (Dhurandhar Stracast) ही इतनी तगड़ी है तो फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना कन्फर्म ही माना जा रहा है.

Dhurandhar Movie Teaser Review

फिल्म के टीजर में रणवीर सिंह का धुरंधर (Ranvir Singh Dhurandhar Look) दिखाई देता है. ब्लैक पठानी में लंबे बाल और दाढ़ी में रणवीर का आवाग अलग लेवल पर है. ये एक्शन डार्क एक्शन मूवी है जिसमे पर्याप्त मारधाड़, खूनखराबा और गुंडागर्दी है. ऐसा लगता है कि मेकर्स ने Animal फिल्म से ज्यादा खून खराबा दिखाकर रणवीर सिंह को भी Ranbir Kapoor की बराबरी में लाने की कोशिश की है.
रणवीर सिंह का लुक थोड़ा उनकी पद्मावत वाली फिल्म के लुक से मैच होता है. क्योंकी इस फिल्म में भी उनके बाल और दाढ़ी बड़ी हैं. ऐसा लगता है कि वो आज के ज़माने के खिलजी हैं.

Dhurandhar Movie Starcast


इस फिल्म की सबसे मस्त बात है इसकी स्टार कास्ट। एक से एक उम्दा लेवल के एक्टर्स इस फिल्म से जुड़े हैं जैसे R. Madhavan, Akshay Khanna, Arjun Rampal, Sanjay Dutt.

ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म इंडियन जेम्स बांड अजीत Doval के एक मिशन पर बेस्ड है (Dhurandhar Movie Based On Ajit Doval)

Dhurandhar Movie Budget

ये फुल पैक्ड क्राइम, सस्पेंस एक्शन फिल्म है. फिल्म में बड़े बड़े एक्टर्स हैं जो इसे मेगाबजट बना देते हैं. फिल्म में प्रोडक्शन Jio ने किया है जिसने इस फिल्म में करीब 280 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

रणवीर सिंह की धुरंधर कब रिलीज होगी

Dhurandhar Movie Release Date: इस फिल्म के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Exit mobile version