Dhurandhar OTT Rights To Netflix: बॉलीवुड की स्पाइ थ्रिलर फिल्म को धूल चटाते हुए धुरंधर ने सिनेमाघर में गजब का धमाका किया है और अब जल्द ही धुरंधर OTT प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक देने वाली है। जी हां, इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी चर्चाएं बटोरी हैं। थिएटर में भी इस फिल्म को इतना भयंकर प्रोत्साहन मिल रहा है की रिलीज के बाद दूसरे हफ्ते भी लोगों का क्रेज मूवी के लिए खत्म नहीं हो रहा है। धुरंधर ऐसी पहली मूवी रही जिसने शुक्रवार को रिलीज के बाद भी मंगलवार के दिन 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया।

नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए धुरन्धर के स्ट्रीमिंग राइट्स
इस फिल्म का नाम सुनते ही दर्शकों के मन में जासूसी, एक्शन और देश भक्ति जैसे फीलिंग जाग जाती है। और, जल्द ही हम लोगों को धुरंधर का पार्ट 2 भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा। हालांकि उससे पहले धुरंधर अब OTT पर कलेक्शन भुनाने वाली है। जी हां, मेकर्स ने धुरंधर के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स को बेच दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि यह अब तक की सबसे महंगी OTT डील है। सूत्रों की माने तो 130 करोड़ में यह OTT डील पूरी हुई है और जल्द ही धुरंधर नेटफ्लिक्स पर देखी जाएगी।
पार्ट 2 भी इसी डील का हिस्सा है। मतलब धुरंधर का पार्ट 1 ही नहीं पार्ट 2 भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा। धुरंधर पार्ट 1 नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी 2026 को स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि डेट्स अभी भी आधिकारिक रूप से कंफर्म नहीं है क्योंकि जब तक बॉक्स ऑफिस पर भीड़ बनी रहेगी तब तक इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा। यदि यह फिल्म थिएटर पर ज्यादा समय चली तो पार्ट 2 की रिलीज में देरी हो सकती है।
और पढ़ें: Dhurandhar To Cross 500 Crore Mark: क्या धुरंधर बनेगी 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म
पार्ट 1 ही नही Dhurandhar part 2 भी Netflix पर ही आएगी
धुरन्धर के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद कर नेटफ्लिक्स भी काफी खुश दिखाई दे रहा है। जी हां क्योंकि नेटफ्लिक्स को पता है कि धुरंधर एक ऐसी मूवी साबित होगी जिसे केवल भारत में नहीं बल्कि हर जगह देखा जाएगा। क्योंकि नेटफ्लिक्स एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां व्यस्तता के चलते जो लोग थिएटर नहीं जा पाते वे आराम से मूवी देखते हैं। दिन-ब-दिन OTT के बढ़ते चलन की वजह से आजकल लोग थिएटर में जाना पसंद नहीं करते बल्कि अपनी सुविधा अनुसार मनचाहे समय पर फिल्में देखना पसंद करते हैं।
इसीलिए जब धुरन्धर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी तो निश्चित थी इसका सीधा फायदा डायरेक्टर और नेटफ्लिक्स को देखने के लिए मिलेगा। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धुरंधर 2 रिलीज होना भी बजट और मार्केटिंग के लिए काफी बेहतर डील साबित होगी। क्योंकि धुरंधर 2 का प्रमोशन सीधे तौर से नेटफ्लिक्स के द्वारा किया जाएगा और नेटफ्लिक्स की रीच भी इसी की दर्शकों के लिए बढ़ेगी।
