Dhurandhar Movie: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म Dhurandhar Movie को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव का मज़ेदार अंदाज़ देखने को मिल रहा है। इस पूरे मामले पर अब बाबा रामदेव ने खुलकर अपनी बात कही है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

स्टेज पर हुआ कुछ ऐसा, जो बन गया वायरल
यह घटना एक पब्लिक प्रोग्राम की है जहां रणवीर सिंह अपनी एनर्जी और मस्ती के अंदाज में बाबा रामदेव को स्टेज पर ले आते हैं। रणवीर सिंह के द्वारा बाबा से डांस करने का अनुरोध किया जाता है लेकिन बाबा रामदेव ने योग और फिटनेस की बात करते हुए मस्ती मजाक शुरू कर दी। इसी दौरान दोनों के बीच हल्के-फुल्की नोक झोंक और हंसी मजाक देखने को मिला। स्टेज शो के दौरान बाबा रामदेव ने रणवीर सिंह को उठा लिया था।
बाबा ने कहा “मैंने तो उठा लिया था रणवीर को”
बाद में बाबा रामदेव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने मज़ाक-मजाक में ही रणवीर सिंह को उठा लिया था। बाबा ने हंसते हुए बताया कि उस वक्त रणवीर उनसे माफी मांगने लगे थे। इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए बाबा रामदेव ने कहा आजकल एक नई फिल्म आई है धुरंधर, मेरे से लोगों ने कहा कि बाबा अपने जिसे उठाया था उसकी फिल्म हिट हो गई है।
और पढ़ें: शाहरुख खान की अजीब आदत! करण जौहर ने किया खुलासा, Jeans Fitting को लेकर हैं बेहद सख्त
मुझे बिल्कुल नहीं पता था जब मैं उसे उठाया था उसे वक्त वह बाजीराव मस्तानी बनकर आया था। मेरे से कहा बाबा आ जाओ आ जाओ घर चिल्लाने लगा मैने भी कह दिया कि हम दुबले पतले जरूर है लेकिन तेरे को उठाकर ऐसा फेकेंगे कि पता भी ना चलेगा। जैसे ही उसे मैंने सात बार घुमाया उसने कहा बाबा माफ कर दो नीचे उतार दो उसके बाद हाथ जोड़कर बैठ गया।
बाबा रामदेव ने साफ किया कि यह सब पूरी तरह मज़ाक और दोस्ताना माहौल में हुआ, जिसे लोगों ने गलत तरीके से नहीं बल्कि मनोरंजन के रूप में ही लिया।
सलमान खान का आया फोन
इस पूरे वाकये में दिलचस्प मोड़ तब आया, जब बाबा रामदेव ने खुद खुलासा किया कि घटना के बाद सलमान खान ने उन्हें फोन किया था। सलमान ने हंसते हुए कहा “आपने जो किया, बिल्कुल सही किया… You did a good job सलमान का यह बयान भी अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
Dhurandhar Movie को मिला फायदा
इस वायरल वीडियो का फायदा Dhurandhar Movie को भी मिलता नजर आ रहा है। रणवीर सिंह की यह मस्ती और बाबा रामदेव का मज़ेदार रिएक्शन फिल्म के प्रमोशन को नई ऊंचाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे फिल्म के लिए नेचुरल प्रमोशन बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे साल का सबसे मज़ेदार प्रमोशनल मोमेंट बता रहा है, तो कोई बाबा रामदेव की फिटनेस और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहा है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
