Dhurandhar Movie Part-2: धुरंधर के फैन्स के लिए अब आ रही है खुशखबरी, 19 मार्च को पार्ट-2 देगा दस्तक

Dhurandhar Movie Part-2 First Look Poster – 19 March Release Update

Dhurandhar Movie Part-2: जब कभी बॉलीवुड का जायका फीका-फीका सा होने लगता है तब अचानक से कहीं ऐसी मसालेदार मूवी रिलीज होती है जो पूरे स्वाद को बदल देती है। ऐसी ही एक मूवी हालहि में रिलीज हुई है, ‘धुरंधर’। जी हां, यह मूवी रणवीर सिंह की सुपर एक्शन फिल्म है। 5 दिसंबर 2025 को इस मूवी ने रिलीज होकर दर्शकों को ऐसा हिला दिया है की मूवी खत्म होने के बाद भी दर्शक मूवी से बाहर नहीं निकल पा रहे। क्योंकि असल में मूवी खत्म हुई ही नहीं है। मूवी का खत्म होना जैसे कि एक इंटरवल होना, क्योंकि मूवी तो 2026 में खत्म होगी।

Dhurandhar Movie Part-2
Dhurandhar Movie Part-2

धुरन्धर पार्ट 1 तो था ट्रेलर, असली राइड तो पार्ट 2 में मिलेगी

जी हां, आपने एकदम सही सुना, आदित्य धर द्वारा निर्देशित धुरंधर मूवी का केवल एक हिस्सा ही हाल ही में रिलीज किया गया है। और पार्ट-2 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा। जहां दर्शकों को वह देखने के लिए मिलेगा जिसे देखने के लिए वह काफी बेताब हैं। जी हां, धुरंधर को जिस प्रकार मेकर्स ने बनाया है उससे स्पष्ट पता चलता है कि यह दमदार मूवी है जिसमें किरदार जान डालते हैं और मूवी केवल एक सिंगल मूवी नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी बनने वाली है।

धुरंधर मूवी खत्म होने के बाद स्क्रीन पर अचानक से एक नई जंग का संकेत मिलता है। यह बताता है की असली जंग तो हमें पार्ट 2 में देखने के लिए मिलेगी। दर्शन सीट से उठने को तैयार नहीं होते क्योंकि दर्शकों का मन पार्ट 1 से भरा ही नहीं होता क्योंकि बदले वाला सीन तो अब आने वाला है। मतलब वह सारे राज वह भूली बिसरी बातें जिन्हें पार्ट 1 में केवल ऊपर-ऊपर से दिखाया गया था वह असल में पार्ट 2 में सामने आएगा जिससे दर्शक कनेक्ट कर समझ पाएंगे कि आखिर पार्ट 1 में हो क्या रहा था।

और पढ़ें: Bigg Boss 19 Gaurav Khanna Mask Off:क्या सच में बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना अच्छाई का मुखौटा पहन कर बैठे हैं?

मेकर्स ने किया वादा पार्ट 2 में मिलेगा पार्ट 1 से ज्यादा

सूत्रों की माने तो पार्ट 1 एक्शन, जासूसी, ट्विस्ट का भरपूर पावर पैक है। लेकिन पोस्ट क्रेडिट सीन कुछ और इशारा करते हैं जिससे पता चलता है कि आगे की कहानी में वे सारे राज खुलेंगे जो इस कहानी को गति प्रदान करेंगे। मतलब पार्ट 2 में किरदारों को और गहराई मिलेगी। वह किरदार जो पार्ट 1 में केवल ट्रेलर के रूप में सामने आए थे असल में पार्ट 2 में उनकी असली कहानी और बदले का रूप देखने को मिलेगा। हालांकि रोमांस और म्यूजिक के नजरिए से भी पार्ट 2 काफी दिलचस्प होने वाला है।

कुल मिलाकर धुरंधर पार्ट 2 में भी यही पूरी कास्ट अपने अपने किरदार निभाएगी परंतु कहानी और ज्यादा पेचीदा, एक्शन पार्ट-1 से दुगना और एक्टिंग, टेक्नोलॉजी, वीएफएक्स की बात करें तो सब कुछ बेस्ट और परफेक्ट होने वाला है। मतलब दर्शन कुर्सी की पेटी बांध ले क्योंकि 19 मार्च 2026 को बॉक्स ऑफिस पर नहीं जंग छिड़ने वाली है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *