Dhurandhar Movie: बॉलीवुड में जब भी कोई बड़ा धमाका होने वाला होता है उसका नाम महीनों पहले ही हर जुबान पर छा जाता है और इस बार चर्चा में है आदित्य धार की अपकमिंग (aditya dhar upcoming movie) स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर। धुरंधर जिसमें रणबीर सिंह (ranveer singh as a spy in dhrangadhra) अपने करियर का सबसे तीखा और सबसे जबरदस्त अवतार लेकर आने वाले है। जी हां इस फिल्म का फर्स्ट लुक आते ही इंटरनेट पर बवाल मच चुका है लंबे बाल, खून से सना चेहरा और सिगरेट के साथ रणवीर सिंह का रौद्र रूप देखकर लोग धुरंधर की कहानी जानने के लिए इच्छुक दिखाई दे रहे हैं

असली देशभक्त की कहानी से प्रेरित है धुरन्धर फ़िल्म
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें धुरंधर एक काल्पनिक जासूसी (dhurandhar story) कहानी नहीं बल्कि असल में यह एक रियल लाइफ स्टोरी है। जी हां, इसकी जड़े भारत के वीरों की असली गाथाओं से जुड़ी हुई है। आदित्य धार ने इस फिल्म की प्रेरणा पैरामिलिट्री स्पेशल फोर्स के शूरवीर मेजर मोहित शर्मा (major mohit sharma) से ली है जो अशोक चक्र से सम्मानित किए गए थे। मेजर शर्मा ने 2004 में इफ्तिखार भट्ट के नाम का फर्जी पहचान पत्र बनाकर कश्मीर में आतंकियों के बीच घुसपैठ की थी। वहां उन्होंने न केवल दुश्मनों का विश्वास जीता बल्कि उनके खतरनाक प्लान को नाकाम भी किया था और रणवीर सिंह का किरदार उसी जासूस की जिंदगी से प्रेरित है।
और पढ़ें: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंधाना कि यह मूवी बनेगी साल 2025 की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी
धुरंधर मूवी में रणवीर सिंह एक ऐसे हीरो बने हैं जो आम चेहरों में छुपा रहता है और जब वक्त आता है तो दुश्मनों की जड़ों को हिला देता है। फिल्म में रणवीर सिंह का सिनेमाई अंदाज इस तरह से पेश किया गया है जो दर्शकों को रोमांच का डबल डोज देगा। यह फिल्म रोमांस, धोखा और जबरदस्त एक्शन का तड़केदार मसाला बनने वाली है। बात करें इस मूवी की लीड एक्ट्रेस की तो इस मूवी में सारा अर्जुन रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट की गई है। हालांकि दोनों में एज़ डिफरेंस को लेकर इससे पहले भी कंट्रोवर्सी बढ़ चुकी है परंतु डायरेक्टर का कहना है कि रोल के आवश्यकता को देखते हुए ही उन्होंने सारा अर्जुन को कास्ट किया है।
धुरन्धर मूवी में खलनायक भी है बेहद खतरनाक
जासूसी थ्रिलर में हीरो जिस प्रकार हीरोइज्म दिखता है वही खलनायक उससे भी ज्यादा खतरनाक होते हैं और धुरंधर फिल्म(dhurandhar movie cast) में इसी बात को प्रूफ करते हुए आदित्य धार ने नेगेटिव रोल के लिए अक्षय खन्ना (akshay khanna) और संजय दत्त (sanjay dutt) को कास्ट किया है। अक्षय खन्ना एक शातिर और चालाक विरोधी का किरदार निभा रहे हैं जो रणवीर के मिशन में धोखे और साजिश होते हैं तो वही संजय दत्त भी फिल्म में जहर उड़ेलने का काम करने वाले हैं। इस फिल्म में आर माधवन नासा के अजीत डोभाल के रूप में दिखाई देंगे जो इस पूरे प्लॉट के मास्टरमाइंड है।
बात करें इस फिल्म के रिलीज की तो यह मूवी 5 दिसंबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज (dhurandhar movie release) होगी। हालांकि सूत्रों की माने तो यह फिल्म प्रभास की rajasaab के साथ रिलीज होने की चर्चा जताई जा रही है। अब देखना यह होगा कि आखिर कौनसी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाती है।