Dhurandhar OTT: क्या बिना परमिशन बदली गई रणवीर सिंह की फिल्म?

dhurandhar netflix release date

Dhurandhar OTT Edit Controversy: धुरंधर फिल्म को लेकर दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा तेज हो गई है रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का ओटटी वर्जन थिएटर में दिखाए गए संस्करण से लगभग 9 मिनट छोटा बताया जा रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी और कई तरह के सवाल भी सामने आ रहे हैं।

क्या है Dhurandhar OTT Edit Controversy की शुरुआत?

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि धुरंधर फिल्म का जो संस्करण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था वह थिएटर में दिखाए गए प्रिंट से छोटा है। बताया गया है की फिल्म की टाइमिंग लगभग 9 मिनट कम कर दी गई है और कुछ डायलॉग तो म्यूट या बीप किए गए हैं। यह भी कहा गया कि यह बदलाव निर्देशक आदित्य धर की जानकारी या फिर सहमति के बिना हुआ है इसी दावे ने धुरंधर ओटटी एडिट कंट्रोवर्सी को शुरू किया है।

ये भी पढ़े : Mardaani 3 Film और Border 2 के बीच संतुलित ओपनिंग..

दर्शकों की प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर नाराज़गी

ओट पर फिल्म देखने वाले कई फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि उन्हें थिएटर में जो अनुभव मिला था वह स्ट्रीमिंग वर्जन में नहीं दिख रहा है। कुछ यूजर्स ने तो लिखा कि कई सारे कन्वर्सेशन पर बीप लगा है और कुछ दृश्य अचानक कटे हुए लगते हैं फैंस का कहना है कि जब मैं सब्सक्रिप्शन लेकर फिल्म देख रहे हैं तो उन्हें मूल फिल्म ही मिलना चाहिए।

दूसरी रिपोर्ट्स ने पेश किया अलग पक्ष

इसी बीच कुछ अन्य रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने वही वर्जन सरिता किया है जो उन्हें स्टूडियो की ओर से उपलब्ध कराया गया है इन रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेटफार्म ने अपने लेवल पर कोई एडिट नहीं किया है। ऐसा संभव हो सकता है कि थिएटर में शुरुआती दिनों में ही चला संस्कृति और बाद में सर्कुलेट हुआ प्रिंट अलग हो रहा हो और ओटटी के लिए वही बाद वाला प्रिंट इस्तेमाल किया गया हो।

तकनीकी और नियामकीय कारण भी हो सकते हैं जिम्मेदार

विशेषज्ञ का ऐसा पाना है कि कई बार थिएटर और ओट वर्जन में मामूली अंतर तकनीकी कर्म से भी हो जाता है। जैसे फ्रेम रेट,एंड क्रेडिट्स की लंबाई, ऑडियो फॉर्मेट या अन्य कोई भी निर्देश के कारण डायलॉग को म्यूट करना पड़ सकता है यह जरूरी नहीं की हर अंतर जानबूझकर किए गए एडिट का ही परिणाम हो।

ये भी पढ़े : Mardaani 3 Review: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, जानें कैसी है फिल्म

आधिकारिक स्पष्टीकरण का इंतजार

अब तक न तो OTT प्लेटफॉर्म और न ही फिल्म की टीम की ओर से कोई विस्तृत आधिकारिक बयान सामने आया है। इसी कारण Dhurandhar OTT Edit Controversy को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जब तक निर्माता, निर्देशक या प्लेटफॉर्म की ओर से
कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आती है यह बहस जारी रहने की संभावना है Dhurandhar OTT Edit Controversy ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या दर्शकों को OTT पर वही अनुभव मिल रहा है जो थिएटर में मिला था। हालांकि अलग-अलग रिपोर्ट में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *