“Dhurandhar” में Akshay Khanna की धांसू एंट्री: बलूची गाने FA9LA पर वायरल डांस ने मचाया धमाल!

Dhurandhar में Akshay Khanna की एंट्री और FA9LA डांस वायरल

Akshay Khanna’s grand entry in “Dhurandhar”: बॉलीवुड की तहलका मचाने वाली जासूसी थ्रिलर ‘Dhurandhar’ रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हो गई है। लेकिन फिल्म का सबसे बड़ा हाइलाइट बन गया है अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) का वो धुरंधरी सीन, जहां उनकी एंट्री ने थिएटर्स से लेकर सोशल मीडिया तक तूफान ला दिया। फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) ने रहमान डकैत के रोल में जान फूंक दी है। ये किरदार इतना पावरफुल है कि उनकी साइलेंस ही डायलॉग्स बोल देती है। लेकिन असली कमाल तब हुआ जब बलोच विद्रोही नेता से मिलने जाते हुए बैकग्राउंड में बहरीनी रैपर फ्लिपराची (Flipperachi) का गाना ‘FA9LA’ बज उठा। अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) की वो किलर वॉक, चेहरे पर हल्की-सी खतरनाक स्माइल और बीच-बीच में बलूची डांस ‘चाप’ के स्टेप्स – सब कुछ मिलाकर थिएटर में बिजली दौड़ा दी!

Akshay Khanna की वायरल एंट्री – FA9LA पर बलूची डांस!

अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) की एनर्जी देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके डांस स्टेप्स की तारीफों के पुल बंध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) ने तो शो ही लूट लिया! ये नया जमाल कुडू है।” याद है ‘एनिमल’ में बॉबी देओल की इरानी गाने ‘जमाल कुडू’ पर ग्लास लिए एंट्री? ठीक वैसा ही वाइब यहां है, लेकिन और ज्यादा इंटेंस! हाल ही में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) के स्टेप्स कॉपी करते हुए एक फनी वीडियो शेयर किया। फिल्म के हीरो रणवीर सिंह ने तो गाने का क्लिप इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “तो ये रहा वो वाला गाना… फ्लिपराची!”

‘FA9LA’ गाने का कांसेप्ट

ये गाना 2024 में रिलीज हुआ बहरीनी रैपर फ्लिपराची (असली नाम: हुस्साम असीम) का है। अरबी में ‘फसला’ यानी मस्ती, धमाल और पार्टी टाइम! फिल्म में ये सीन की टेंशन को और बढ़ा देता है। अब यूट्यूब पर इसके 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, और भारत में अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) के सीन की वजह से नया फैन बेस बन गया। फ्लिपराची अरब दुनिया के टॉप हिप-हॉप आर्टिस्ट हैं – उन्होंने द गेम, शaggy और शकील ओ’नील जैसे सितारों के साथ काम किया है।

Akshay Khanna का इम्प्रोवाइजेशन सीक्रेट

प्रोड्यूसर दानिश पंडित ने बताया कि अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) को किसी कोरियोग्राफर ने डांस सिखाया नहीं था। शूटिंग के दौरान उन्होंने खुद ही ये स्टेप्स इम्प्रोवाइज कर लिए। बलूची डांस ‘चाप’ कोक स्टूडियो के ‘नसीबाया’ वीडियो से इंस्पायर्ड है, जहां पारंपरिक धुन को मॉडर्न बीट्स के साथ मिक्स किया गया है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *