Site icon SHABD SANCHI

Dhurandhar A Certificate Advance Booking : CBFC सेंसर कट और विवादों के बावजूद धुरंधर की 1.4 करोड़ की एडवांस बुकिंग

Dhurandhar A Certificate Advance Booking

Dhurandhar A Certificate Advance Booking

Dhurandhar A Certificate Advance Booking: बॉलीवुड में इस वक्त एक ही नाम गूंज रहा है और वह है रणवीर सिंह की धुरंधर। जी हां, सेंसर बोर्ड ने इसे A सर्टिफिकेट दे दिया है और यह सर्टिफिकेट मिलते ही माहौल ऐसा गर्म हो चुका है की रिलीज़ से पहले ही धुरंधर ने 1.4 करोड़ की एडवांस बुकिंग कंफर्म कर ली है। जी हां, फिल्म को लेकर भयंकर विवाद चल रहा था।

Dhurandhar A Certificate Advance Booking

इसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मोहित शर्मा के परिवार वालों ने याचिका भी लगा दी थी परंतु आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने इसे हरी झंडी दे दी। CBFC ने भी इसे फिक्शन करार दिया, हालांकि कुछ हिंसक सीन काटे गए हैं, गालियां म्यूट कर दी गई है और कुछ किरदारों के नाम बदल दिए गए हैं और इन सब के बावजूद भी धुरंधर का जलवा कम नहीं हुआ परंतु और भी ज्यादा बढ़ गया है। मतलब अपने नाम की तरह यह फिल्म भी वाकई में धुरंधर साबित हो रही है।

धुरंधर पर CBFC ने चलाई अपनी कैंची

बता दे धुरंधर मूवी लगभग 3 घंटे 34 मिनट की मूवी है जो पिछले दो दशकों में अब तक की बनी सबसे लंबी फिल्म कहीं जा रही है। ऐसे में CBFC ने इस पूरे फिल्म के सीन में कई जगह अपनी कैंची चलाई है। CBFC ने इस पूरी फिल्म के सीन में कई कठोर बदलाव किए हैं। कुछ अति हिंसक दृश्य निकाल दिए गए हैं। कुछ हिंसक दृश्यों को थोड़ा कम करने के लिए कहा गया है।

और पढ़ें: Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: बच्चों की बात पर गौरव इमोशनल या केवल गेम प्लान?

एक जगह किसी किरदार का नाम बदलने की बात भी सामने आ रही है और कुछ गालियों को म्यूट कर दिया गया है। साथ फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर के लिए वॉइस ओवर जोड़ा गया है और धूम्रपान/ एंटी ड्रग्स/ एंटी स्मोकिंग के लिए स्ट्रैटेजिक मैसेज भी शामिल कर दिए गए हैं जिसके बाद इस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिल चुका है।

एडवान्स बुकिंग में करोड़ो की कलेक्शन

बात करें इस मूवी को मिलने वाली धुआंधार ओपनिंग की तो एडवांस बुकिंग में ही यह मूवी अपना कमाल दिखा चुकी है। जी हां एडवांस बुकिंग शुरू होते ही पहले दिन धुरंधर ने 1.4 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। मतलब इतना स्पष्ट है की मूवी जब पर्दे पर रिलीज होगी तो थिएटर हाउसफुल करार दिए जाएंगे। और थिएटर को हाउसफुल करने का पूरा श्रेय स्टार कास्ट और डायरेक्टर को जाता है।

कुल मिलाकर शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले इस सेलिब्रेशन थ्रिलर के लिए दर्शक तैयार है। अब देखना यह होगा कि क्या धुरन्धर अपने नाम की तरह धुरंधर फिल्म साबित होती है या विवाद और एडवांस बुकिंग तक ही यह कहानी सीमित हो जाती है।

Exit mobile version