Dhurandhar 2 की होगी Yash, Salman Khan और Ajay Devgan की फिल्मों से टक्कर

Dhurandhar 2 vs Yash Salman Ajay Devgan Box Office Clash 2025

Dhurandhar 2 Release Date: आदित्य धर (Aditya Dhar) द्वारा निर्मित और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म धुरंधर ने सब कुछ धुआं-धुआं कर दिया है. 8 दिसंबर तक धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dhurandhar Box Office Collection Till Today) 160 करोड़ पहुंच गया है. फिल्म में सभी किरदार जैसे अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के काम की खूब तारीफ हो रही है. Akshay Khanna ने तो फिल्म में Ranveer Singh को ओवर शैडो कर दिया है। अब फैंस की एक ही तमन्ना है, मेकर्स अब धुरंधर पार्ट 2 (Dhurandhar Part 2 Release) रिलीज कर दें. लेकिन जैसे फिल्म में Ranveer Singh के सामने कई चैलेंजेस थे वैसे अब Dhurandhar 2 के सामने कई चैलेंजेस हैं।

धुरंधर 2 के साथ किन फिल्मों का क्लैश होगा

Which films will clash with Dhurandhar 2: रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्माता Dhurandhar 2 की रिलीज के लिए ज्यादा चांस नहीं लेना चाहते। वे फिल्म के बने बनाए माहौल के बीच में ही इसका सीक्वल और फाइनल पार्ट रिलीज करना चाहते हैं. मेकर्स नहीं चाहते कि दूसरे पार्ट को रिलीज करने के लिए एक या दो साल का इंतजार करवाया जाए. इसी लिए वे अगले साल 2026 में ही मार्च के महिमे में यानी 4 महीने के बाद ही धुरंधर 2 रिलीज करना चाहते हैं.

समस्या ये है कि मार्च में खासकर ईद के मौके पर धुरंधर 2 के अलावा एक से एक धाकड़ और मोस्ट अवेटेड फ़िल्में रिलीज होने के लिए लाइनअप हैं. KGF Star यश की मोस्ट अवेटेड मूवी (Yash Upcoming Movie 2026 ) टॉक्सिक (Yash Toxic Release Date) इसी समय रिलीज होने वाली है. इतना ही नहीं अजय देवगन भी इन्ही दिनों अपनी फिल्म धमाल 4 (Dhamal 4 Release Date) लेकर आने वाले हैं, फिर सलमान खान (Salman Khan) भी इसी डेट का इंतजार कर रहे हैं उनकी फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान (Battle Of Galwan Release Date) रिलीज होने वाली है.

यानी Dhurandhar 2 से Toxic, Dhamal 4 और Battle Of Galwan की टक्कर होने वाली है. Yash ने तो एक साल पहले ही अपनी फिल्म Toxic के लिए ईद 2026 (Eid 2026) की डेट फाइनल कर दी थी इस बीच अजय देवगन की एंट्री हो गई उन्होंने ने भी Upcoming Movie Release Eid 2026 में अपनी Dhamal 4 डाल दी लेकिन इस बीच सलमान भी अपनी Battle Of Galwan लेकर आ गए, वैसे Battle Of Galwan की रिलीज तय नहीं हुई है लेकिन लोग अपने से अंदाजा लगा रहे हैं कि सलमान अपनी फिल्म ईद में रिलीज करते हैं तो ईद में ही करेंगे, हालांकि सलमान धुरंधर और टॉक्सिक से पंगा न लें तो ही अच्छा है.

धुरंधर 2 रिलीज डेट

Dhurandhar 2 Release Date: धुरंधर के निर्माता Dhurandhar 2 को 9-20 मार्च को रिलीज कर सकते हैं  ये गुरुवार और शुक्रवार का दिन है. इस मौके पर जो फिल्म आएगी, उसे एक्सटेंडेड वीकेंड मिलेगा. यानी एक एक्स्ट्रा दिन. इससे फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आ सकता है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *