Site icon SHABD SANCHI

Dhruv Rathe FIR: ट्वीट को लेकर बवाल, ध्रुव राठी ने इस मामले पर क्या बोला, जानिए पूरा मामला

controversy

controversy

Dhruv Rathe FIR: भारत के यू ट्यूबर ध्रुव राठी हाल में फिर से चर्चा में हैं। अपनी वीडियो से ध्रुव हमेशा से ही फेमस रहते हैं वैसे ही इस बार उनके ध्रुव राठी [पाराडी ] नाम के एक सोशल मीडिया X अकॉउंट से एक विवादित ट्वीट सामने आया है जिससे नयी कंट्रोवर्सी पैदा हो गई है।

क्या है मामला?

दरअसल सोशल मीडिया अकॉउंट X से ध्रुव राठी [ पैरोडी ] नाम के अकॉउंट से एक विवादित बयान आया है जिसमे अकॉउंट के एक ट्वीट में भारतीय लोक सभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला के UPSC एग्जाम को क्लियर करने पर सवाल खड़ा किया गया था।ध्रुव राठी [ पैरोडी ] नाम के अकॉउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमे लिखा था कि ;

”अगर प्रधानमंत्री अपनी फेक डिग्री बना सकते हैं तो घर बैठे अंजलि बिरला UPSC क्लियर कैसे नहीं कर सकतीं।

आप को बता दें की अंजली बिरला जो की ओम बिरला की बेटी हैं, ये पेशे से एक मॉडल भी है इन्होने 2019 के UPSC का एग्जाम पहले ही एटेम्पट में ही क्लियर कर लिया था। इसी बात को लेकर ध्रुव राठी [पैरोडी] अकॉउंट से ये विवादित टिप्पड़ी की गयी थी।

विवादित पोस्ट को लेकर FIR दर्ज करवाई गई ;

अंजली बिरला के कजिन ने इस मामले के बाद ध्रुव राठी के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर सेल में FIR दर्ज करायी। FIR में ध्रुव राठी पर मानहानि का मामला और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि ख़राब करने और बिना अनुमति फोटो का इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज किया गया है।

FIR के बाद ध्रुव राठी [ पैरोडी ] अकॉउंट से मांगी गयी माफ़ी ;

FIR दर्ज होने के बाद अकॉउंट पर विवादित पोस्ट को हटाकर माफ़ी माँगी गयी। माफ़ीनामा पर लिखा हुआ था की अंजली बिरला पर किये गए विवादित बयान को मैंने हटा दिया है, मै माफ़ी मांगना चाहता हूँ की मैंने अनजान होकर टिप्पड़ी की और उस ट्वीट को साझा किया था।

मामले पर ध्रुव राठी ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में ध्रुव राठी ने अपने X अकॉउंट ध्रुव राठी ने एक फोटो को शेयर करते हुए कहा कि THE TIMES OF INDIA अपने फ्रंट पेज पर मेरे बारे में क्यों फेक न्यूज़ फैला रहा है? अपनी आखों का इस्तेमाल करके देखो की विवादित बयान मेरे द्वारा नहीं बल्कि रैंडम [ पैरोडी ] अकॉउंट से दिया गया है। मेरा इसमें कोई हाथ नहीं है।

दरअसल THE TIMES OF INDIA के फ्रंट पेज में ध्रुव राठी के खिलाफ खबर छापी कि, ध्रुव राठी के विवादित बयान से महाराष्ट्र पुलिस ने उनके ऊपर केस दर्ज किया। इस बात पर ध्रुव ने कहा की मैंने जो नहीं किया उसमे मेरा नाम लेकर फेक न्यूज़ क्यों फैलाई जा रही है?

क्या है अकॉउंट का मामला?

आप को बता दें की सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर ध्रुव राठी और ध्रुव राठी [ पैरोडी ] नाम के दो अकाउंट्स हैं। ध्रुव राठी [ पैरोडी ] अकॉउंट से ही विवादित बयान आया था, इसके लगभग 81 K फॉलोवर्स हैं, इसके अलावा X पर ही ध्रुव राठी नाम का एक अकॉउंट है जिससे ध्रुव ने मामले पर अपनी सफाई दी है, इसके 2.6 मिलियन फोलोवेर्स हैं। खास बात ये है की दोनों ही अकॉउंट पर ब्लू टिक का मार्क लगा हुआ है।

Exit mobile version