Site icon SHABD SANCHI

Dhoom के बाद YRF Spy Universe का हिस्सा बनेंगे Aamir Khan! तीनों खान एक फिल्म में?

Aamir Khan Spy Universe

Aamir Khan Spy Universe

Aamir Khan YRF Spy Universe: कहा जा रहा है कि यशराज फिल्स फैंस की उस डिमांड को पूरी करने जा रहा है जो अबतक नामुमकिन सी लगती थी

YRF Spy Universe Upcoming Films: मूवी गीक्स के लिए धांसू खबर आई है. कहा जा रहा है कि Shahrukh Khan और Salman Khan के बाद अब Aamir Khan भी YRF Spy Universe से जुड़ने वाले हैं. यानी फैंस का वो सपना पूरा होने वाला है जो अबतक नामुकिन सा लगता था. वैसे आमिर खान Dhoom 3 में एक्टिंग करके पहले से YRF की धूम फ्रैंचाइज़ी का पार्ट थे लेकिन अब वो Pathaan, Tiger और War जैसी स्पाई कांसेप्ट वाली फिल्मों का भी हिस्सा बन जाएंगे। हालांकि आमिर के फैंस को अभी उतना एक्साइटेड होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बात की कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन YRF की तरफ से नहीं दी गई है.

तो किसने बोला?

दरअसल आमिर के दोस्त और YRF Spy Universe के Tiger यानी सलमान खान ने ये बात कही है. Salman Khan ने कहा है कि अब मेरे और शाहरुख़ के बाद आमिर खान को भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहिए। सलमान ने Zoom को एक इंटरव्यू देते हुए कहा- जैसे शाहरुख़ की पठान में मैं दिखा, मेरी टाइगर में शाहरुख़ ने एक्शन किया इसी तरह आमिर भी एक्शन फिल्म करना चाहे तो स्पाई यूनवर्स से जुड़ सकते हैं.

यानी एक फ्रेम में तीन खान?

फैंस हमेशा ये यही चाहते थे कि एक फिल्म में Shahrukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan नज़र आएं. एक बार तो SRK ने रिपोर्टर से यह तक कह दिया था कि तीनों खांस को एक फिल्म में लाना किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन ऐसा लगता है कि YRF इस इम्पॉसिबल सी लगने वाली डिमांड को पूरा कर सकता है. कस्सम से बहुत मजा आएगा।

वैसे आमिर खान ने YRF के कर्ताधर्ता और अपने आदित्य चौपड़ा के पास Dhoom 4 की स्क्रिप्ट लेकर गए थे. इस फिल्म में आमिर Dhoom 3 की कहानी को आगे ले जाना चाहते थे, लेकिन आदित्य चौपड़ा ने उनसे कहा कि वो अब अपनी Dhoom 4 के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं.

Exit mobile version