Dhoom 4 Movie Update: साल 2004 में आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस के द्वारा शुरू की गई धूम मूवी ने इंडस्ट्री में एक्शन सिनेमा में एक नई पहचान कायम की थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद धूम 2 और धूम 3 ने भी दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया था और अब जल्द ही धूम 4 की भी शूटिंग शुरू होने वाली है।
कास्टिंग को लेकर आई बड़ी खबर
आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस ने धूम 4 की कास्टिंग को लेकर एक बहुत बड़ी खबर जारी की है जिसमें उन्होंने बताया है की धूम 4 में रणबीर कपूर को कास्ट किया जाएगा। सूत्रों की माने तो इस फिल्म में विलेन के रोल के लिए साउथ की किसी बड़े स्टार को फाइनल किया जाएगा। हालांकि अभी तक प्रोडक्शन टीम ने इन नामों की कोई भी फाइनल घोषणा नहीं की है परंतु प्रोडक्शन टीम ने फिल्म के दो मुख्य महिला किरदारों और खलनायकों का चुनाव कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Jailer 2 Announcement: रजनीकांत की जबरदस्त एक्शन फिल्म , ‘Jailer 2’ हुई अनाउंस, सामने आया टीजर
रणबीर कब जुड़ेंगे
बता दें फिलहाल फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस शूटिंग को समाप्त करने के बाद रणबीर कपूर धूम 4 की शूटिंग शुरू करेंगे । हालांकि रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की रामायण मूवी भी साइन कर ली है और कहा जा रहा है कि धूम 4 की शूटिंग शुरू करने से पहले रणबीर कपूर इन दोनों प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे इसके बाद ही धूम 4 के लिए शूटिंग डेट्स को फाइनल किया जाएगा।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘धूम 4’
डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा धूम 4 में रणबीर कपूर को अलग लुक में कास्ट करने वाले हैं। यह मूवी पूरी तरह से एक्शन बेस्ड मूवी होगी ऐसे में रणबीर कपूर को अपना पूरा लुक चेंज करना होगा हालांकि रणबीर कपूर पहले से ही दो अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं ऐसे में दोनों प्रोजेक्ट के पूरा होते ही रणबीर कपूर इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। प्रोडक्शन टीम की माने तो यह फिल्म 2026 या 2027 में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Jaideep Ahlawat Father Death: दिग्गज अभिनेता जयदीप अहलावत को पितृशोक , घर में पसरा मातम!
बता दें कि धूम, धूम 2 और धूम 3 के बाद धूम 4 से दर्शकों को अब बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। धूम सीरीज की मूवी हर बार बड़े पर्दे पर तबाही मचाते हुए नए नए रिकॉर्ड बनाती है जिसकी वजह से धूम 4 से भी दर्शक बहुत ज्यादा उम्मीद लगाए बैठे हैं और इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।