Dhirendra Shastri News: बाबा बागेश्वर ने बताया किसने फेंका था उन पर मोबाइल

Dhirendra Shastri News: उत्तर प्रदेश के झांसी में  बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल से हमले की खबर सामने आई थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. अब बाबा बागेश्वर ने इस पर सफाई दी है. बताया कि किसने और क्यों उन पर मोबाइल फेंका था. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

यह भी पढ़े :Rajya Sabha polls : चार राज्यों की छह सीटों पर होगा राज्यसभा उपचुनाव, अधिसूचना जारी

मशहूर कथावाचक बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री इन दिनों 9 दिवसीय पदयात्रा पर निकलें हैं .हिन्दुओं को जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है . लेकिन यात्रा की दौरान किसी ने बाबा बागेश्वर पर हमला कर दिया . फूलों से स्वागत करने के दौरान किसी ने बाबा पर मोबाइल फेंक दिया . इस कारण उनके चेहरे पर चोट आई . अब इस पूरे मामले पर बाबा बागेश्वर ने सफाई दी .

धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा – मुझ पर किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ है . किसी से फूल फेंकने के साथ मोबाइल जाकर के चेहरे पर लगा था, भक्त को उसका मोबाइल वापिस दे दिया गया है. बाबा पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा झांसी से ओरछा की ओर जा रही थी. तभी किसी ने फूलों के साथ उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया. इसे लेकर बागेश्वर बाबा की सुरक्षा पर कई सवाल उठने लगे. लेकिन बाबा ने खुद इस पर सफाई दी है. बोले- मोबाइल गलती से फेंका गया था.

आज यात्रा का है छठवां दिन

आज बाबा बागेश्वर की यात्रा का छठवां दिन है . हिन्दू एकता यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जारी है . आपको बता दे कि यात्रा को जनता का जबरजस्त समर्थन मिल रहा है . हजारों लोग बाबा के साथ पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं। जहां -जहां यात्रा गुजर रही है वहां फूलों से स्वागत किया जा रहा है . इस दौरान अभिनेता संजय दत्त  भी बागेश्वर बाबा के साथ जुड़े थे . इसके अलावा द ग्रेट खली भी यात्रा में शामिल हुए .

यह भी देखें :https://youtu.be/K_xXb0e147I?si=V8LjPQjlsd6tgqAY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *