बड़ामलहरा। सनातन एक जुटता की यात्रा चलाने वाले बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बड़ामलहरा में आयोजित हिंदू सम्मेलन के कार्यक्रम में हिस्सा लिए। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यो की प्रशंसा किए। उन्होने कहा कि आरएसएस हिदुओं के लिए एक स्तब्ध की तरह काम कर रहा है। यही वजह है कि आज हिंदू अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है।
बांग्लादेश जैसे हो सकते है हालात
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार पर बोलते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं से सीख लेनी चाहिए। महाराज ने चेतावनी दी कि यदि हिंदू आज एकजुट नहीं हुए, तो आने वाले समय में यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
एक जुट हो सनातनी
बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने सनातनियों से जातिवाद छोड़कर एक होने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री लगातार सनातन एक जुटता की आवाज उठाते आ रहे है। हाल ही में उन्होने सनातन एक जुटता यात्रा करके देश में हिंदुओं को एक जुट होने का नारा बुलंद किए थें। उनकी इस यात्रा में धर्माचार्यो के साथ राजनेता आम जनों ने हिस्सा लेकर शास़्त्री जी के सुर-में-सुर मिलाते हुए यात्रा में शामिल रहें।
