Dharmendra Sunny Bobby Trio Magic: पिता धर्मेंद्र के साथ सनी और बॉबी ने दी कई सारी सुपरहिट

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की सुपरहिट ट्रियो की फिल्में और बॉन्डिंग

Dharmendra Sunny Bobby Trio Magic: हिंदी सिनेमा में कई सुपरस्टार आए और चले गए लेकिन देओल परिवार जैसा पारिवारिक दम किसी में भी नहीं। जी हां, जब स्क्रीन पर धर्मेंद्र और उनके दोनों शेर सनी और बॉबी एक साथ दिखाई देते हैं तब केवल पर्दे पर ही उनकी चमक नहीं फैलती बल्कि दर्शकों तक भी उनकी एनर्जी पहुंचती है। जब यह तिकड़ी एक साथ आती है तब केवल एक्टिंग ही नहीं होती बल्कि पारिवारिक गर्माहट देखने को मिलती है। चाहे फिर ‘अपने’ का भावनात्मक प्रदर्शन हो या ‘यमला पगला दीवाना’ की मस्ती। देओल तिकड़ी ने हर बार साबित किया है की असली स्टार वही है जो परिवार के साथ चलता है।

Dharmendra Sunny Bobby Trio Magic
Dharmendra Sunny Bobby Trio Magic

देओल परिवार की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग भी थी दमदार

जी हां, तीनों की ऑन स्क्रीन बॉन्डिंग इतनी सच्ची लगती है कि देखने वाला भूल जाता है कि तीनों एक्टिंग कर रहे हैं या असल जिंदगी जी रहे हैं। ‘अपने’ मूवी में पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने वाले बेटे दिखते हैं तो ‘यमना पगला दीवाना’ में दर्शक तीनों की मस्ती देखकर पेट पड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं। बाप बेटे की तिकड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आ गई कि दर्शक ‘अपने’ मूवी के बाद अगर ‘अपने 2’ का इंतजार कर रहे थे। जिसको लेकर हाल ही में निर्देशक ने घोषणा की है कि ‘अपने 2’ मूवी बंद नहीं हो रही है बल्कि जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि धर्मेंद्र इस फिल्म में नहीं रहेंगे परंतु उनकी गर्म जोशी और जिंदादिली इस फिल्म के साथ बनी रहेगी।

जब धर्मेंद्र, सनी और बॉबी आये बड़े पर्दे पर एक साथ

बता दे इससे पहले भी धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल ने कई सारी फिल्में एक साथ की हैं।

  • अपने: 2007 में पहली बार यह तीनों ‘अपने’ मूवी में नजर आए थे। यह फिल्म एक बॉक्सर पिता के आसपास बुनी गई है जिसके बेटे उससे दूर रहते हैं पर पिता के लिए वे वापस आ जाते हैं।

और पढ़ें: Dharmendra’s Prayer Meet- Jashn E Zindagi: राजकीय सम्मान से अलविदा नहीं, बल्कि प्यार और यादों की अनोखी विदाई

  • यमला पगला दीवाना: 2011 में इस फिल्म में मुख्य किरदार धर्मेंद्र और सनी देओल ने निभाया था और बॉबी देओल स्पेशल कैमियो के रूप में आये थे परंतु तीनों की मौजूदगी ने इस फिल्म को हिट बना दिया।
  • यमला पगला दीवाना: 2013 पार्ट 2 जिसमें तीनों देओल एक साथ थे, इससे तीनों की मस्ती मजाक ने इस फिल्म को मसाला मूवी बनाया और मूवी जबरदस्त कॉमेडी हिट साबित हुई।
  • यमला पगला दीवाना फिर से: 2018 में यमला पगला दीवाना का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ इसमें भी तीनों देओल एक साथ देखे गए और यह कॉमेडी का ट्रिपल धमाका था।
  • अपने 2: अपने मूवी का सीक्वल अपने 2 भी जल्द ही दर्शकों के लिए रिलीज की जाएगी। हालांकि की धर्मेंद्र के निधन के बाद कई प्रकार की अफवाहें बाजार में उछलने लगी है कि यह मूवी अब नहीं बनेगी। परंतु निर्देशक ने सभी बातों का खंडन करते हुए कहा है कि अपने 2 प्रोजेक्ट बंद नहीं हुआ है। बल्कि यह मूवी धर्मेंद्र के सम्मान और उनके योगदान को याद रखते हुए बनाई जाएगी और जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *