Site icon SHABD SANCHI

Dharmendra Statue in Punjab : कौन हैं इक़बाल जिसने एक लाख खर्च कर बनाया पंजाब में धर्मेंद्र का स्टैच्यू?

Dharmendra Last Bollywood Movie

Dharmendra Last Bollywood Movie

Dharmendra Statue in Punjab : बॉलीवुड के ही-मैन अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। उनके गुजर जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। धर्मेंद्र की याद में उनके फैंस भी सदमे में हैं। उनके एक फैन इकबाल सिंह गिल ने धर्मेंद्र का स्टैच्यू तैयार किया है। 

पंजाब में इक़बाल ने बनाया धर्मेंद्र का स्टैच्यू

धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के मोगा जिले के मानुके गांव में हुआ था। उनके सम्मान में अब वहां एक स्टैच्यू बनाया जा रहा है। यह स्टैच्यू धर्मेंद्र की कद-काठी के अनुसार बनाया जाएगा। इसे बनाने में लगभग एक हफ्ता लगेगा और फिर इसे इकबाल सिंह गिल की आर्ट गैलरी में स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना का खर्च करीब एक लाख रुपये है, जो मूर्तिकार स्वयं उठा रहे हैं।

इकबाल को बचपन से है मूर्तियां बनाने का शौक 

इकबाल सिंह गिल को बचपन से मूर्तियों बनाने का शौक रहा है। उन्होंने मात्र 20 साल की उम्र में अपनी पहली मूर्ति बनाई थी, जो गौतम बुद्ध की थी। अब तक उन्होंने देश-विदेश में कई प्रसिद्ध हस्तियों की मूर्तियों का निर्माण किया है, जिनमें बाबा लाडी शाह, सिद्धू मूसेवाला, संदीप नंगल अंबियां, फौजी शहीद, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और मिल्खा सिंह जैसी हस्तियां शामिल हैं।

इक़बाल ने कहा- पंजाब की मिट्टी से जुड़े थे धर्मेंद्र 

इकबाल सिंह गिल ने कहा कि धर्मेंद्र जी हमेशा पंजाब और देश के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति रहे हैं। उनका स्टैच्यू श्रद्धांजलि के रूप में तो होगा ही, साथ ही कला प्रेमियों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। इकबाल ने कहा कि धर्मेंद्र जी पंजाब की मिट्टी से जुड़े हुए थे। हम उन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे। आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हर पंजाबी के दिल में रहेंगे।

धर्मेंद्र का स्टैच्यू बनाने में एक लाख का खर्च 

इकबाल सिंह गिल ने बताया कि इस स्टैच्यू बनाने में करीब एक लाख रुपये का खर्च आएगा। वह खुद ही यह खर्च करेंगे। स्टैच्यू की लंबाई और चौड़ाई धर्मेंद्र जी के कद-काठी के हिसाब से बनाई जाएगी। इकबाल सिंह को बचपन से मूर्ति बनाने का शौक था। उन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र में अपनी पहली मूर्ति गौतम बुद्ध की बनाई थी। खेती-बाड़ी के साथ-साथ उन्होंने मूर्ति कला को अपने जुनून और पेशा दोनों बनाया। 

यह भी पढ़े : Dharmendra Death News : ‘मैं संसद की छत से कूद जाऊंगा..’ राजनीति में धर्मेंद्र हो गए थे परेशान

Exit mobile version