Site icon SHABD SANCHI

Dharmendra-Prem Chopra Hero-Villain Ka Superhit Duo: फिल्मी पर्दे के हीरो-विलेन असल जिंदगी में हैं अच्छे मित्र

Dharmendra-Prem Chopra Hero-Villain Ka Superhit Duo

Dharmendra-Prem Chopra Hero-Villain Ka Superhit Duo

Dharmendra-Prem Chopra Hero-Villain Ka Superhit Duo: हिंदी सिनेमा की सुनहरी पीढ़ी में कई बेहतरीन कलाकारों का नाम दर्ज है। इन्हीं में से दो नाम ऐसे हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों में दशकों तक राज किया है। उनमें से एक नाम है धर्मेंद्र और एक है प्रेम चोपड़ा। जी हां धर्मेंद्र जो अपनी रोमांटिक मुस्कान, एक्शन और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। वही प्रेम चोपड़ा अपने दमदार तेवर और खूंखार विलन जैसी इमेज के लिए फिल्मी दुनिया के खलनायक नंबर वन कहे जाते हैं। इन दोनों कलाकारों ने न सिर्फ सिनेमा में यादगार किरदार निभाए हैं बल्कि असली जिंदगी में भी एक दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेह बनाए रखा है।

Dharmendra-Prem Chopra Hero-Villain Ka Superhit Duo

1960 से 1980 के दशक के पसंदीदा हीरो और विलन की जोड़ी

हाल ही में दोनों कलाकारों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने पूरे बॉलीवुड जगत को हिला कर रख दिया है। हालांकि फिलहाल दोनों अभिनेताओं की हालत स्थिर है। और जल्द ही दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने वाला है। परंतु इन दोनों का नाम एक बार फिर से साथ में लाइमलाइट में आने की वजह से प्रशंसक पुराने दिनों की यादों में खो गए हैं जब धर्मेंद्र नायक बनकर अन्याय के खिलाफ लड़ते थे तो प्रेम चोपड़ा अपने अंदाज में खलनायक बनकर सबका ध्यान खींच लेते थे।

इन दोनों ने अपने दौर की सिनेमा को क्लासिक बनाने का पूरा काम किया है और आज हम इन दोनों के फिल्मी सफर और यादगार अभिनय के बारे में आपसे जानकारी साझा करने वाले हैं। बता दे धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा ने 1960 से 1980 के दशक में कई यादगार फिल्मों में काम किया। इनमें धरम वीर, काला सोना, आजाद, दो चोर, मां, पाताल भैरवी जैसी फ़िल्में आज भी दर्शकों की यादों में ताजा है।

और पढ़ें: बायोपिक ड्रामा से लेकर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में श्रद्धा का होगा बोलबाला

पर्दे पर दुश्मन पर असल जीवन मे पक्के दोस्त और प्रशंसक

इन दोनों की फिल्मों का साथ में नाम लिया जाए तो धरम वीर का नाम सबसे पहले आएगा। ‘धरम वीर’ में धर्मेंद्र ने बहादुर योद्धा का किरदार निभाया तो प्रेम चोपड़ा ने चालक और महत्वाकांक्षी विरोधी की भूमिका निभाई। यह फिल्म उस युग की सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद काला-सोना आजाद, जैसी फिल्मों में प्रेम चोपड़ा ने अपनी विलन जैसी इमेज और धर्मेंद्र ने हीरो के किरदार में और निखार लाया। दिलचस्प बात यह है कि पर्दे पर कट्टर दुश्मन दिखने वाले यह दोनों कलाकार असल में पक्के दोस्त हैं।

बात करें इन दोनों के रीसेंट हेल्थ अपडेट की तो दोनों के परिवारों ने स्पष्ट कर दिया है कि दोनों की हेल्थ अब स्थिर है। धर्मेंद्र के परिवार वालों ने कहा है कि धर्मेंद्र दवाइयां का रिस्पांस दे रहे हैं और अब खतरे से बाहर हैं। साथ ही फैमिली ने मीडिया से अपील की है कि कृपया कर अफवाहें ना फैलाएं। साथ ही प्रेम चोपड़ा के परिवार वालों ने भी बताया है कि प्रेम चोपड़ा आईसीयू में नहीं सामान्य वार्ड में है और अगले दो-तीन दिनों में उनका डिस्चार्ज हो सकता है।

Exit mobile version