Dharmendra Deol मूवी से ही नहीं इन Business से भी करते थे कमाई!

Dharmendra Deol: फिल्मों के साथ इन बिज़नेस से भी कमाते थे

RIP Dharmendra Deol: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हीमैन धर्मेंद्र देओल अब हम सबके बीच नहीं रहें. आज यानी 24 नवंबर 2025 को एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. गौरतलब है कि अभिनेता काफी दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद आज उन्होंने मुंबई के जुहू में स्‍थ‍ित अपने घर में अंतिम सांस ली. इससे पहले 12 नवंबर को धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आए थे. धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हेमा मालिनी से लेकर अमिताभ बच्चन शोक में हैं.

Dharmendra Deol 300 से अधिक फिल्मों में किया काम

आपको बता दें कि, धर्मेंद्र ने अपने बॉलीवुड के करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, और बॉलीवुड को कई बड़ी और हिट फिल्में भी दी हैं. बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र बिजनेस में भी एक्टिव रहे हैं. धर्मेंद्र के रियल एस्टेट, ब्रांड एंडोर्समेंट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बिजनेस रहे हैं. आज हम आपको धर्मेंद्र की फिल्मों के अलावा उनके बिजनेस के बारे में ही बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं.

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में

आपको बताएं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में धर्मेंद्र के दो रेस्तरां चेन शामिल हैं. इसमें Garam Dharam Dhaba और He-Man रेस्टोरेंट शामिल हैं. गौरतलब है कि इन रेस्टोरेंट के आउटलेट Delhi-NCR समेत कई शहरों में मौजूद हैं. He-Man रेस्तरां साल 2020 में खोला गया था. यह रेस्तरां करनाल हाईवे पर स्थित है. गरम धरम ढाबा की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. गरम धरम ढाबा का पहला आउटलेट दिल्ली के कॉनॉट प्लेस में खुला था. इसके अलावा धर्मेंद्र ने लोनावाला में अपने फार्म हाउस के पास 12 एकड़ की जमीन पर एक लग्जरी रिसॉर्ट बनाने की योजना भी बनाई थी.

Real-Esate में Dharmendra

अब आपको यह भी बता दें कि धर्मेंद्र रियल एस्टेट बिजनेस में भी एक्टिव थे. मुंबई में धर्मेंद्र के पास कई संपत्तियां, फ्लैट्स और बंगले है. अभिनेता धर्मेंद्र ने साल 1983 में खुद का प्रोडक्शन हाउस भी बनाया था, जिसका नाम विजयता फिल्म्स (Vijayta Films) है. इसी प्रोडक्शन हाउस से उन्होंने अपने बेटे सनी देओल को लॉन्च भी गया था. ऐसे में यह प्रोडक्शन हाउस भी धर्मेंद्र का बिजनेस था, जिससे उनकी अच्छी कमाई होती थी. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी धर्मेंद्र कमाई करते थे.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *