Dharmendra Bobby Deol Emotional Moment: बॉलीवुड में स्टारडम ऊपर-ऊपर से काफी चमक दमक भरा दिखाई देता है। परंतु इसके पीछे कई गुना संघर्ष भी होता है। जी हां, मानसिक दबाव, मेहनत इत्यादि के माध्यम से ही बॉलीवुड में लोगों को सफलता मिलती है। परंतु जब कोई ऐसा स्टार है जिसके परिवार वाले ही सुपरस्टार हो तो उसका संघर्ष और भी गहरा हो जाता है। हम बात कर रहे हैं धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल की। धर्मेंद्र को अपने बेटे बॉबी देओल पर बचपन से ही भरोसा था। उन्होंने बॉबी देओल के बचपन में ही यह डिक्लेयर कर दिया था कि बॉबी देओल सुपरस्टार है।

बॉबी देओल के लिए चिंतित थे धर्मेंद्र
अपने करियर में 75 से ज्यादा बड़ी हिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र स्टारडम के शिखर पर रहे और एक युग पर राज किया। ऐसे में पिता होने के नाते उनके मन में हमेशा से यह आत्मविश्वास था कि उनके बेटे भी स्टारडम की ऊंचाई छुएंगे। और इसी के चलते उन्होंने बॉबी देओल को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने का निर्णय लिया। बॉबी देओल को चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में धर्मवीर में धर्मेंद्र का बेटा बनने का मौका मिला। इसके बाद बॉबी देओल की धमाकेदार शुरुआत हुई 1995 में ‘बरसात’ मूवी से। यह मूवी हिट तो रही परंतु बॉबी देओल को वह क्रेडिट नहीं मिल पाया जिसके वे हकदार थे।
और पढ़ें: धर्मेंद्र की वह डायलॉग जिनसे धर्मेंद्र को मिली बॉलीवुड के असली ही-मैन की पहचान
जैसे-जैसे समय बितता गया, बॉबी देओल के करियर में उतार चढ़ाव आते गए। और 2000 के दशक में लगातार कमजोर स्क्रिप्ट और खराब मार्केटिंग की वजह से बॉबी देओल की कोई फिल्म नहीं चल पाई। और इस दौरान धर्मेंद्र निराशा से घिर चुके थे। उन्हें पता था कि उनका बेटा बॉबी अत्यंत भावुक, सरल और शांत है। वह स्पॉटलाइट से ज्यादा संवेदनाओं में जीने वाला इंसान है। बॉबी देओल की यही बात उनके करियर के लिए भी चुनौती बन रही थी। परंतु उन्हें बॉबी देओल पर भी पूरा भरोसा था, उन्हें यकीन था कि किस्मत जरूर पलटेगी।
आखिरकार बॉबी देओल को पहचान मिलने से संतुष्ट हुए पिता धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को एक ही बात खाया करती थी कि बॉबी देओल पूरा मेहनत और दिल लगा कर अभिनय करते हैं परंतु उन्हें अन्य एक्टर जैसी सफलता नहीं मिलती। और उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में यह बात साझा भी कि उन्हें बॉबी की चिंता रहती है। लेकिन धीरे-धीरे धर्मेंद्र की यह चिंता भी उड़ गई। क्योंकि एक ऐसा दौर आया जब सारे बॉलीवुड में बॉबी देओल का काम पहचाना और बॉबी देओल को मिलने लगी एक के बाद एक धमाकेदार वेब सीरीज और मूवीस। रेस 3, क्लास ऑफ 83, आश्रम जैसी वेब सीरीज से बॉबी देओल के करियर को नया मोड मिला।
अपने अंतिम समय में धर्मेंद्र भी यह देख कर संतुष्ट हुए की बॉबी देओल का करियर फिर से चरम पर पहुंच रहा है। बॉबी देओल आश्रम, एनिमल, लव हॉस्टल जैसे अन्य प्रोजेक्ट से अपनी पहचान पा चुके थे। और इससे धर्मेंद्र का दिल गर्व से भर उठा। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में अपने बेटे को नेशनल सेंसेशन बनते हुए देखा और यही संतोष उनके लिए सबसे बड़ी राहत और खुशी बन गया।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
