Dhanush as Abdul Kalam in Bipoic Missile Man: हाल ही में एक्टर धनुष (dhanush as abdul kalam) ने एक घोषणा करके अपने फैंस को खुशखबरी का तोहफा दिया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इस अभिनेता ने हाल ही में घोषणा की कि वह भारत के 11वें राष्ट्रपति मिसाइल मैन (missile man movie)अब्दुल कलाम के बायोपिक में काम करने वाले हैं।इसी कड़ी में फिल्म की टीम ने फिल्म का पोस्टर लांच किया है,जिसमें एक मिसाइल और डॉ. कलाम की सिल्हूट दिखाई गई है।जिसने दर्शकों में खासा उत्साह जगाया है।
टी सीरीज़ और अग्रवाल आर्ट्स बनाएंगे यह मूवी
यह फिल्म टी-सीरीज और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स द्वारा बनाई जा रही है। फिल्म बनने की घोषणा कांस फिल्म फेस्टिवल (biopic on sir andul kalam anouncement during cannes festival 2025) के दौरान की गई। फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने तो यहां तक बताया की फिल्म को लेकर बहुत बड़ी प्लानिंग की गई है और बड़े स्तर पर इस फिल्म को लेकर काम किया जा रहा है। इस फिल्म के मुहूर्त को भी बहुत ही स्पेशल बनाने की कोशिश की जा रही है।
ओम राउत करेंगे फ़िल्म का निर्देशन, जनता हुई नाराज़(missile man movie director)
बता दें धनुष भी इस फिल्म में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं उन्होंने जब इस फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया ।उसके साथ ही उन्होंने बेहद खुशी जताई कि उन्हें यह मौका मिला है कि वह मिसाइल मैन की भूमिका बड़े पर्दे पर जीवंत करें। लेकिन जब फ़िल्म के पोस्टर्स से यह बात पता चली कि फिल्म का निर्देशन ओम राउत (om raut to direct missile man) करने वाले हैं तो धनुष के फैंस थोड़ा सा चिंतित हो गए हैं।फैंस ने यह चिंता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर की है और वह चाहते हैं कि इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ना करें।
कैसे जीतेंगे जनता का दिल ओम राउत
निर्देशक ओम राउत ने अपनी पहली फिल्म अजय देवगन के साथ की थी। उनकी पहली फिल्म तान्हा जी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।उसके बाद उन्होंने घोषणा की थी कि वह प्रभास के साथ भगवान राम के जीवन पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं इसके बाद प्रभास के फैंस काफी खुश लग रहे थे। लेकिन जब फिल्म आदिपुरुष (adipurush) पर्दे पर आई तो सब की उम्मीदें धरी की धरी रह गई फिल्म बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी और ओम राउत को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा।
और पढ़ें: Hera Pheri 3 Paresh Akshay Vivad: अक्षय ने ठोका परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा
अब जब ओम राउत ने कलाम को डायरेक्ट करने की घोषणा की है तो लोग फिर से चिंतित नजर आ रहे हैं। कुछ लोग तो यह तक कहते नजर आ रहे हैं कि ओम राउत जी आप मिसाइल मैन की फिल्म छोड़ दें उसके बदले हम लोग आपको पैसा दे देंगे।
ऐसे में निर्देशक ओम पर यह दबाव बढ़ता नजर आ रहा है कि वह लोगों का नजरिया कैसे बदलेंगे।
हालांकि प्रोड्यूसर अभिषेक ने साफ किया कि वह ओम राउत के साथ हैं।उन्होंने यह भी साझा किया कि ओम राउत का प्लान है कि इस फिल्म को बहुत सारी लोकेशंस में शूट किया जाए। फिल्म में सीजीआई का इस्तेमाल न के बराबर किया जाए और फिल्म को उन जगहों में शूट करने की पूरी कोशिश है जहां पर अब्दुल कलाम ने अपना जीवन बिताया। फिल्म रामेश्वरम से शुरू होगी और उसके बाद देश की विभिन्न जगहों पर जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि धनुष का साथ मिलने के बाद क्या ओम राउत दर्शकों का दिल जीत पाएंगे?