Site icon SHABD SANCHI

Dhanashree-Chahal Divorce: कौन हैं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, जो ले रहीं क्रिकेटर से तलाक, जानिए नेट वर्थ

Dhanashree-Yuzvendra Chahal Divorce: पिछले साल ही इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का तलाक हुआ है। हार्दिक पांड्या के तलाक के कुछ समय बाद अब एक और क्रिकेटर की तलाक की अफवाहें फैल चुकीं हैं, जिनका नाम युजवेंद्र चहल है। खबर है कि युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री से तलाक ले रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच रिश्ते ठीक नहीं है और हो सकता है कि दोनों जल्द ही अपने तलाक का ऐलान कर दें।

क्या करतीं हैं युजवेंद्र चहल की पत्नी

युज़वेंद्र चहल को धनश्री से लॉकडाउन के समय प्यार हुआ था, जिसके बाद 2020 की दिसंबर में ही दोनों ने शादी कर अपना घर बसा लिया था। अब यदि आपको ये बताएं कि युज़वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री करतीं क्या हैं तो दरअसल धनश्री एक डांसर और कोरियाग्राफर हैं, लॉकडाउन के समय उनके डांस वीडियो खूब वायरल हुए थे और अब तो वे सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हो चुकीं हैं। इतना ही नहीं, धनश्री डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा का भी हिस्सा रह चुकीं हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि धनश्री साउथ फिल्मों में बहुत ही जल्द अपना डेब्यू करने वालीं हैं।

धनश्री वर्मा नेटवर्थ

धनश्री वर्मा बेहद पॉपुलर हो चुकीं हैं, उनके डांस के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइनें भी फेल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनश्री की टोटल नेटवर्थ लगभग 25 करोड़ रुपये है, धनश्री ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी खासी कमाई करती हैं, इसके अलावा वे डांस के जरिए भी मोटी कमाई कर लेती हैं।

क्यों उड़ रही युज़वेंद्र चहल और धनश्री की तलाक की अफवाह

बताते चलें कि युज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरों ने क्यों सुर्खियां बटोरी हैं, दरअसल हुआ यूं है कि धनश्री और युज़वेंद्र चहल दोनों ने ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, वहीं युज़वेंद्र चहल ने तो धनश्री के साथ ही सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं, यही कारण है कि दोनों के तलाक की खबरों को हवा मिल चुकी है।

Exit mobile version