Site icon SHABD SANCHI

Dhamaal 4 Movie: बन रही धमाल 4, जानिए कब होगी रिलीज

Dhamaal 4 Movie Release Date: कॉमेडी फिल्म धमाल एक बार फिर अपनी नई फ्रेंचाइजी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। पिछले काफी समय से खबरें आ रहीं हैं कि कॉमेडी फिल्म धमाल का अगला पार्ट यानी कि धमाल 4 बन रही है, लेकिन अब तक धमाल 4 से जुड़ी कुछ भी अपडेट सामने नहीं आई थी, वहीं अब धमाल की चौथी फ्रेंचाइजी का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है।

कब शुरू होगी धमाल 4 की शूटिंग

धमाल मूवी का अब तक तीन पार्ट आ चुका है, तीनों का ही निर्देशन डायरेक्टर इंद्र कुमार द्वारा किया गया है। धमाल का पहला पार्ट 2007 में आया था, जिसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था, इसके बाद धमाल 2 साल 2011 में आई, इसे भी ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला, फिर साल 2019 में धमाल 3 आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा ही उड़ा दिया था। वहीं अब मेकर्स धमाल 4 पर भी काम शुरू कर चुके हैं।

धमाल 4 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार फिल्म में धमाल 3 के ही स्टार कास्ट की वापसी हो सकती है, फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ही करने वाले हैं। इस समय फिल्म का प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है, जहां तक है फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी कि मार्च से शुरू हो जाएगी। ख़बरें हैं कि धमाल 4 अगले साल यानी कि 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिलहाल मेकर्स की ओर से धमाल 4 पर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Exit mobile version