Dhadak 2 Trailor Launch: धड़क 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति ढिमरी की केमिस्ट्री देख दर्शक हुए हैरान

Dhadak 2 Trailor Launch

Dhadak 2 Trailor Launch: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म बहुत से विवादों में फंसी रही और लगभग 1 साल तक इसकी रिलीज लटकी रही।अब आखिरकार फिल्म ने सारी मुश्किलों से पार पा लिया है और रिलीज के लिए तैयार है। धड़क 2 सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज ( dhadak 2 release) होने जा रही है और उससे पहले इसका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर देखकर दशकों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली हैं।किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ट्रेलर इतना जबरदस्त होने वाला है।

Dhadak 2 Trailor Launch
Dhadak 2 Trailor Launch

क्या है धड़क 2 की कहानी (story of dhadak 2)

फिल्म के ट्रेलर में इतना कुछ दिखाया गया है कि यकीन ही नहीं होता कि ऐसी फिल्म बॉलीवुड वालों ने बनाई है। वैसे तो फिल्म एक प्रेम कहानी है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी का किरदार एक नीचे जाति का स्टूडेंट है और वही तृप्ति का किरदार एक ऊंची जाति की लड़की का किरदार है। फिल्म की कहानी दोनों के प्रेम में पड़ जाने के बाद उनके संग्रह की है। लेकिन फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह से जाति व्यवस्था पर कटाक्ष किया गया है। उसकी हकीकत को दिखाया गया है। उसे देखकर आपको यकीन भी नहीं होता कि आज के समय में भी ऐसा भेदभाव और जाति व्यवस्था मौजूद है। शायद यही वजह रही होगी तो फिल्म को इतनी दिक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन अब जब फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। तो आईए जानते हैं कैसी लग रही है सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति की जोड़ी

सिद्धांत और तृप्ति का एक्टिंग में कमबैक है धड़क 2 (sidhant and tripti chemistry)

इस फिल्म का ट्रेलर देखते हुए जो सबसे पहली बात आपके मन में आती है कि यह फिल्म एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (sidhant chaturvedi) और एक्ट्रेस तृप्ति का कमबैक है। कहने का मतलब है कि सिद्धांत और तृप्ति जिस अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, जिस अदाकारी ने उन्हें पहचान दिलाई। उन्हें इंडस्ट्री में एक मुकाम दिलाया वैसा रोल बड़े लंबे समय के बाद दोनों करते नजर आ रहे हैं। बड़ी सफलता मिलने के बाद सिद्धांत और तृप्ति मसाला फिल्मों की तरफ झुक गए थे और फैंस उनका पुराना अंदाज बहुत मिस कर रहे थे।

और पढ़ें: “मालिक” राजकुमार राव ने दी नई खुशखबरी बनने जा रहे हैं पिता

सिद्धांत में गली ब्वॉय वाली बात दोबारा नजर नहीं आई वहीं तृप्ति भी एनिमल की सफलता के बाद अपने पुराने अवतार जिसमें उन्होंने बुलबुल और कला जैसी फ़िल्में दी थी उनको भूली गई। लेकिन अब दोनों ने बहुत धमाकेदार वापसी की है। धड़क 2 के ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है और एक्टिंग में तो दोनों ने कहर ढा दिया है। धड़क 2 धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत बनने वाली फिल्म है जिसका निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और सच में यकीन नहीं होता कि धर्मा प्रोडक्शन ऐसी फिल्म दर्शकों के लिए लेकर आ सकता है।

फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह बहुत बड़ी हिट होने वाली है। कह सकते हैं कि यह फिल्म सिद्धांत और तृप्ति को बतौर कलाकार स्थापित करने में कामयाब होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *