Dhadak 2 Remake of Tamil Movie: 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली धड़क 2 तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री की वजह से रिलीज होने से पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई है। यह मूवी 2018 में रिलीज हुई धड़क की स्पिरिचुअल सीक्वल है। परंतु क्या आप जानते हैं कि यह मूवी एक सुपरहिट तमिल मूवी का हिंदी रीमेक है। जी हां, हालांकि डायरेक्टर ने अब तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है परंतु यह मूवी periyerum perumal इस तमिल मूवी की कहानी पर ही आधारित है।

क्या धड़क 2 है तमिल मूवी की रीमेक
जैसा कि हमने बताया धड़क 2 मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस मूवी का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। इसमें मुख्य कलाकार की भूमिका सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी(tripti dimri sidhant chaturvedi) निभा रहे हैं। यह मूवी करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस(karan johar dharma productions) जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर्स के सहयोग से बनी है। इस मूवी में भी जातीय वर्ग और सामाजिक सुरक्षाओं के बीच पनपने वाली एक प्रेम कहानी का वर्णन किया गया है। हालांकि कहा जा रहा है कि यह मूवी पूरी तरह से पेरियेरूम पेरुमल की कॉपी है।
और पढ़ें: श्रिया पिलगांवकर ने मण्डला मडर्स में अपनी भूमिका से मचाई हलचल
धड़क 2 मूवी के ट्रेलर और टीज़र को देखकर यह पता चल रहा है कि यह मूवी periyerum perumal की रिमेक है। जी हां, इस फिल्म की कहानी भी एक उच्च जाति की लड़की और एक नीच जाति के लड़के की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द बुनी गई गई है। इसमें भी वही दिखाया गया है है कि किस प्रकार इन दोनों को अपने प्रेम को बनाए रखने के लिए सामाजिक हिंसा का सामना करना पड़ता है? निलेश को अपनी पहचान और आत्मसम्मान के लिए कैसे लड़ना पड़ता है? किस प्रकार फ़िल्म की हीरोइन ‘विधि’ उसकी ताकत बनकर उभरती है और किस प्रकार इन दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ती है।
1 अगस्त को बड़े पर्दे पर टकराएंगी 2 बड़ी मूवीज़
बात करें इस मूवी को लेकर एक्टर एक्ट्रेस के नजरिये की तो उन्होंने इस मूवी के किरदार को काफी सराहा है। यहां तक की तृप्ति डिमरी ने भी इस मूवी में अपने रोल को बहुत ज्यादा स्ट्रांग बताया है। यह मूवी 1 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है और उसी दिन अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 (son of sardar 2) भी टकराएगी। हाल ही में एक साथ रिलीज होने के चलते तृप्ति डिमरी और मृणाल ठाकुर(mrunal thakur wished tripti dimri) ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर बधाई भी दी है। वही मेकर्स अब इस मूवी की रिलीज की तिथि में कोई परिवर्तन नहीं करने वाले हैं। मतलब 1 अगस्त 2025 को दर्शकों को बड़े पर्दों पर एक साथ यह 2 मूवीस देखने को मिलेंगी।