Site icon SHABD SANCHI

सात मिनट में महाकालेश्वर मंदिर पहुंच सकेंगे श्रद्धालु!

ujjain ropeway

ujjain ropeway

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी इसे लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा लिखा कि ‘मध्यप्रदेश के उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन और महाकालेश्वर मंदिर के बीच मौजूदा रोपवे का विकास, संचालन और रखरखाव के लिए हाईब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 188.95 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.

Ujjain Ropeway, Sinhasth 2028 : मध्यप्रदेश सरकार उज्जैन में 2028 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारी में अभी से लग गई है. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए उज्जैन में लगातार विकास कार्य जोरों-शोरों से चल रहे हैं. मोहन सरकार द्वारा अब रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक पहुंच आसान करने के लिए रोप-वे बनाया जा रहा है. यह पौने दो किलोमीटर लंबा होगा। 14 मार्च को मोहन कैबिनेट की बैठक में लोक निर्माण विभाग एवं नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के मध्य रोपवे के निर्माण, कार्यान्वयन, संचालन और रख -रखाव के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) का अनुमोदन किया गया है.

इसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी इसे लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा लिखा कि ‘मध्यप्रदेश के उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन और महाकालेश्वर मंदिर के बीच मौजूदा रोपवे का विकास, संचालन और रखरखाव के लिए हाईब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 188.95 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. प्रस्तावित रोपवे खासकर तीर्थयात्रा के चरम मौसम के दौरान भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा और यात्रा के समय को घटाकर 7 मिनट कर देगा। रोपवे हर दिन 64,000 तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा में सुधार करने में मदद करेगा। यह पर्यटन के अनुभव को बेहतर बनाएगा और रोजगार के नए अवसर निर्माण करते हुए परिवहन के पर्यावरण-अनुकूल साधन प्रदान करेगा।

24 महीने में तैयार होगा रोपवे

बताया गया है कि उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्री महाकाललोक परिसर बनने के बाद इसमें काफी वृद्धि हुई है. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उज्जैन में यह रोपवे तैयार किया जा रहा है. 12 टावर के इस रोपवे के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. लक्ष्य सिंहस्थ-2028 के पहले निर्माण पूरा करने का है. सड़क विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी को 24 माह में रोपवे बनाना होगा और उसका संचालन, रखरखाव भी वही कंपनी करेगी।

कहां से कहां तक बनेगा रोपवे?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 24 फरवरी 2022 को रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोपवे बनाने की घोषणा की थी. रोपवे का बोर्डिंग स्टेशन इंदौर गेट रेलवे स्टेशन के समीप माल गोदाम की तरफ बनेगा। दूसरा स्टेशन त्रिवेणी संग्रहालय के सामने पार्किंग स्थल और तीसरा स्टेशन महाकालेश्वर मंदिर के पास गणेश कॉलोनी से लिंक होगा।

Exit mobile version