Site icon SHABD SANCHI

हनुमान जयंती पर रीवा के प्रसिद्ध चिरहुलानाथ मंदिर में भक्तों का लगा तांता

Devotees thronged the famous Chirhulanath temple of Rewa on Hanuman Jayanti

Devotees thronged the famous Chirhulanath temple of Rewa on Hanuman Jayanti

Devotees thronged the famous Chirhulanath temple of Rewa on Hanuman Jayanti: रीवा में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। रीवा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर चिरहुलानाथ के पट आज भक्तों के दर्शन के लिए सुबह साढ़े तीन बजे ही खोल दिए गए। हजारों की संख्या में भक्त भगवान चिरहुलानाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे।

मंदिर में शनिवार सुबह से ही अनुष्ठानों का क्रम जारी है। चिरहुलानाथ मंदिर को रंग-बिरंगे गुब्बारे और फूलों से सजाया गया है। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक देर रात तक मंदिर में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। आज पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, हनुमान जी कलयुग के देवता हैं और जल्द प्रसन्न होने वाले भगवान हैं। हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नौ निधि के दाता के रूप में जाना जाता है। चिरहुला मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है जो जिला कोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। यही वजह है कि यहां 12 महीने विंध्य के कोने-कोने से आने वाले भक्तों की भीड़ बनी रहती है।

Exit mobile version