Site icon SHABD SANCHI

राजधानी भोपाल में भी राम भक्ति में डूबे श्रद्धालु

Bhopal News

Bhopal News

Bhopal News: इन दिनों पूरा देश राममय हो गया है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं. शहर में जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान, शोभायात्रा, ध्वज यात्रा प्रभात फेरियां निकल रही हैं. और अनेक अनुष्ठान हो रहे हैं. रविवार को भी जगह-जगह आयोजन होंगे। 100 से अधिक मंदिरों में रविवार को सुबह अखंड रामचरित मानस पाठ की शुरुआत होगी, जो सोमवार को सुबह तक चलेगी। इसी प्रकार सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा पाठ भी किया जाएगा।

तालाब में तैरते दिखे राम नाम के पत्थर

शहर का बड़ा तालाब शीतलदास की बगिया में शनिवार को राम नाम के पत्थर समुद्र पर तराने की लीला का सजीव मंचन किया गया. इसके तहत सिंधु सेना, गुरुनानक मंडल की और से आर्टिफिशियल पत्थर पानी में तैराए गए. इस दौरान बच्चों ने राम, हनुमान, नल, नील सहित वानर सेना के वेष में शामिल होकर इसकी संजीव प्रस्तुति दी. पत्थरों के ऊपर दिप भी जलाए गए. इस मौके पर कई लोग शामिल हुए.

शहर में रविवार को कटारा हिल्स के द ग्रांड कस्तूरी रिसोर्ट एंड मैरिज गार्डन में कलश यात्रा, सुन्दरकाण्ड, भंडारे का आयोजन किया गया है. द सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया. इसके बाद दिप गुरु साहेब इंदौर द्वारा राम भजन गायन की प्रस्तुति दोपहर 1 बजे की गई. इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ.

रामधनु में छात्रों ने निभाया किरदार

Ayodhya Ram Temple: शहर के कॉलेजों में रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को हमीदिया कॉलेज में रामधनु परिक्रमा का आयोजन किया गया. जिसमें प्राध्यापक व छात्र रामायण के विभिन्य पात्रों पर आधारित वेशभूषा पहनकर रामधनु में शामिल हुए. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.

जनजागरण यात्रा का स्वागत

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिड़ला मंदिर के पुजारियों ने शंखनाद। प्राणद-प्रतिष्ठा को लेकर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Sports and Youth Welfare Minister Vishwas Kailash Sarang) के नेतृत्व में जनजागरण यात्रा निकाली गई. अशोका गार्डन स्थित श्री मनसा देवी धाम मंदिर से शुरू यात्रा में महिला, पुरुषों के साथ बच्चों ने भी बाद चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान विभिन्न मार्गों पर रहवासियों ने पुष्प और मोतियों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। लगभग तीन किलोमीटर लम्बी यात्रा हजारों रामभक्तों की भीड़ के साथ दो घंटे में संपन्न हुई. इस अवसर पर पूरा शहर राममय हो गया. मंत्री सारंग ने कहा 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाएंगे।

Exit mobile version