रीवा के रानी तालाब मंदिर में उमड़े भक्त, सुबह 4 बजे खुले पट

Devotees gathered in Rani Talab temple of Rewa

Devotees gathered in Rani Talab temple of Rewa: रीवा शहर में रानी तालाब मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। जहां नवरात्रि पर्व में बैठकी के साथ ही हजारों लोग माता के दर्शन व पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। यहां दर्शनार्थियों की भीड़ को लेकर पहले से ही पुलिस और प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं। बता दें कि रविवार के चलते अन्य दिनों की अपेक्षा रानी तालाब स्थित कालिका मां के दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों ने हाजिरी लगाई।

मंदिर में पूजा-अर्चना का सिलसिला सुबह 4 बजे से ही शुरू हो जाता है। मुख्य पुजारी का कहना है कि आज नवरात्रि का पहला दिन है और बैठकी के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ने लगी है। अगले नौ दिनों तक मंदिर में ऐसा ही नजारा रहने वाला है। उन्होंने कहा कि हर रोज यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती रहती है, आसपास के क्षेत्र के लिए यह प्रमुख आस्था का केंद्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *