विंध्य। मध्यप्रदेश का विंध्य क्षेत्र भी इन दिनों आस्था में डूबा हुआ है। यहां की प्रसिद्ध मैहर वाली माता शारदा एवं चित्रकूट के कामदगिरी में भक्तों की भीड़ बढ़ गई है। लाखों की संख्या में यहां श्रृद्धालु पहुच रहे है और वे पूजा-अर्चना करके इस क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है। वही प्रशासन स्तर से भी धार्मिक नगरी में व्यवस्था बढ़ाई गई है।
इन राज्यों से ज्यादा पहुच रहे श्रृद्धालु
जानकारी के तहत गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के श्रृद्धालु चित्रकूट के मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाने के साथ ही कामदगिरी की परिक्रमा कर रहे है। चित्रकूट में श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सुरक्षा व्यवस्था के तहत साढ़े चार सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।
कुछ इसी तरह मैहर की माता शारदा देवी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। मैहर में इन दिनों नवरात्रि मेले जैसी भीड़ भक्तों की पहुच रही है। वही मंदिर प्रबधन ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के समय में भी परिवर्तन कर रखे है और रात 11 बजे तक माता रानी का पट भक्तों के लिए खोला जा रहा है।
प्रयागराज के चलते बढ़ी भीड़
मैहर और चित्रकूट में भक्तों की भीड़ ज्यादा होने का कारण प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ है, दरअसल दूसरे राज्यों से प्रयागराज कुंभ में स्नान करने के लिए आने वाले भक्त मैहर और चित्रकूट में भी पहुच रहे है। वे ऐसे धार्मिक स्थलों का दीदार करने के साथ ही माता रानी एवं कामतानाथ स्वामी का दर्शनलाभ भी ले रहे है। माना जा रहा है कि बसंत पंचमी एवं महाकुंभ पर्व तक मैहर और चित्रकूट में श्रृद्धालुओं के पहुचने का यह सिलसिला जारी रहेगा।