सतना रेल्वे स्टेशन में फसे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, गुजरात के श्रृद्धालु, किया हंगामा…

सतना। एमपी के सतना रेल्वे स्टेशन में महाकुंभ के यात्री उस समय आक्रोषित हो गए जब उन्हे अपने गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन नही मिल पा रही थी। नाराज श्रृद्धालु एक जुट होकर रेल्वे अधिकारी के कक्ष में जा पहुचे और उन्होने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए व्यवस्था की मांग किए। उनका आरोप था कि ट्रेन का रूट बदल जाने से यह समस्या आई है।
रूट बदलने से यात्रियों को उतरना पड़ा सतना
नाराज यात्रियों का आरोप रहा कि बिना सूचना के गोरखपुर एक्सप्रेस, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस तथा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का रूट रेल्वे प्रशासन ने अचानक से बदल दिया। जिसके चलते यात्रियों को सतना स्टेशन पर उतरना पड़ गया, लेकिन यहां से महाकुंभ जाने के लिए कोई ट्रेन नही मिल पा रही है। ऐसे में वे परेशान है। श्रृद्धालुओं की मांग पर रेल्वे प्रशासन के अधिकारी व्यवस्था बनाने की बात करते हुए उन्हे समझाइस दिए।
ज्ञात हो कि यूपी के प्रयागराज त्रिवेणी सगंम में महाकुंभ के चलते महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, गुजरात समेत देश के कोने-कोने से श्रृद्धालु प्रयागराज पहुच रहे है। गंगा त्रिवेणी में स्नान करने के लिए श्रृद्धालुओं का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। यही वजह है कि सड़क मार्ग समेत रेल मार्ग भी ठसाठस है। तो वही प्रशासन की व्यवस्था के बाद भी यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। उसकी वजह यह है कि श्रृद्धालुओं की संख्या कंम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ मच जाने से 18 लोगों की मौत हो गई। जिसके चलते रेल्वे स्टेशनों में भीड़ न हो प्रशासन अब यह प्रयास कर रहा और ट्रेनों का रूट डायवर्ड कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *