Devil Wears Prada 2: मिरांडा की वापसी और एंडी की ताकत, जल्द ही देखने को मिलेगा फैशन का नया ड्रामा

Devil Wears Prada 2

Devil Wears Prada 2: साल 2006 में जब Devil wears prada रिलीज हुई थी तब किसी ने नहीं सोचा था की फैशन और ऑफिस में चलने वाली नोक झोंक वाली कहानी दुनिया भर में हिट हो जाएगी। इस मूवी ने दिखाया था कि चमकते हुए कपड़े, ब्रांडेड बैग्स और ग्लैमर की दुनिया के पीछे असल में कितनी मेहनत और कितने सारे पावर गेम्स पर होते हैं। और एक बार फिर से इस कहानी को आगे बढ़ाया जा रहा है जी हां Devil wears prada मूवी का पार्ट 2 जल्द ही रिलीज होने वाला है। हालांकि इस बार प्लॉट बदल चुका है प्लॉट में 2025 के मॉडर्न दौर का तड़का लगाया जा चुका है।

Devil Wears Prada 2
Devil Wears Prada 2

फ़िल्म की पुरानी कास्ट मगर रोल नया

बता दे Devil wears prada 2 पूरी तरह से फैशन और ग्लैमर की मूवी है। हालांकि यह कहानी 2006 से निकलकर अब मॉडर्न परिवेश में पहुंच चुकी है। जहां फैशन सिर्फ मैगजीन तक सीमित नहीं है बल्कि सोशल मीडिया, ब्रांड इन्फ्लुएंस, डिजिटल कंटेंट तक पहुँच गया है। और इस बदलते समय में मिरांडा प्रिस्टली को अपना साम्राज्य बचाना पड़ रहा है। वही Emily Charlton अब एक मशहूर लग्जरी ब्रांड की हेड बन चुकी है जो मिरांडा को टक्कर दे रही है।

फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण किरदार Andy Sachs है जिसे निभा रही है Anne Hathaway, वह अब एक सफल पत्रकार और पब्लिक रिलेशन कंसलटेंट बन चुकी है। कहानी में अब एक बार फिर से मिरांडा और एंडी सैच्स के रास्ते टकराएंगे। लेकिन एंडी अब पहले वाली लड़की नहीं होगी जो आदेश स्वीकार करेगी बल्कि वह अब अपने फैसले खुद लेगी। इस मूवी के माध्यम से दुनिया को देखने के लिए मिलेगा फैशन की दुनिया में होने वाली पॉलिटिक्स, सोशल मीडिया वार और कैरियर राइवलरी। इस मूवी की पूरी शूटिंग न्यूयॉर्क, मिलान पेरिस में की गई है। और इस बार नए ग्लोबल कैरेक्टर जोड़े जा रहे हैं जो फैशन इंडस्ट्री का नया शक्तिशाली चेहरा बनेंगे।

और पढ़ें: पब्लिक लाइफ से दूर रहने वाले आर्यन खान की यह पांच बातें जानकर चौंक जाएंगे आप

क्यों है दर्शकों को इसका इंतजार

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें यह मूवी 1 में 2026 को रिलीज होगी। इस मूवी का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है क्योंकि दर्शक अब देखना चाहते हैं कि आखिर एंडी सैच्स किस प्रकार पुराने चैलेंज को पार करते हुए नई शक्तिशाली पदवी पर पहुंची है। दर्शक मिरांडा प्रिस्टली के सिग्नेचर स्टेटमेंट को भी एक बार फिर से सुनना चाहते हैं। यह मूवी 2006 का ही अगला हिस्सा होगी। ऐसे में इस मूवी में एक बार फिर से हाई कलर ग्लैमर, ब्रांड लोगो, रैंपवॉक, फोटोग्राफी का नया ड्रामा देखने को मिलेगा। हालांकि मूवी के चेहरे भले ही पुराने होंगे परंतु इसमें एवदौर का तड़का होगा जो कि इसे पहले से ज्यादा और दिलचस्प बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *