Devendra Fadnavis Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से किया सरकार बनाने का दावा, कल लेंगे शपथ

Devendra Fadnavis Maharashtra CM: महाराष्ट्र में आखिरकार मुख्यमंत्री की गुल्थी सुलझ गई। महायुती ने देवेंद्र फडणवीस को राज्य का नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। इसी के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद को स्वीकार कर लिया है। एकनाथ शिंदे के साथ अजीत पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। महाराष्ट्र के भावी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के पास जाकर सरकार बनाने की दावा पेश कर दिया है।

कल देवेंद्र फडणवीस के सिर सजेगा CM का ताज | Devendra Fadnavis maharashtra CM

बुधवार को महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। इसके बाद महायुती की बैठक में भाजपा ने फडणवीस को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया। एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। बता दें कि जब सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने गए तब पवार और शिंदे भी उनके साथ एक ही कार में मौजूद थे। महायुती के नेताओं ने सरकार बनाने का दावा कर दिया है। राज्यपाल के आवास पर उनके साथ शिवसेना शिंदे समूह के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार समूह के अध्यक्ष अजीत पवार , केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल उपस्थित थे।

कल आजाद मैदान में 5.30 बजे होगा शपथ समारोह |maharashtra CM oath

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे नई सरकार की शपथ विधि को मंजूरी दी है। कल यानी पांच दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम के तौर तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ अजीत पवार और एकनाथ शिंदे भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर की शाम को होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तराखंड के सीएम धामी कल मुंबई पहुंचेंगे। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह का हिस्सा बनेंगे।

Devendra Fadnavis ने कहा- ‘जो वादे जनता से किए हैं निभाएंगे’

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आज वे शिवसेना शिंदे समूह के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे, राकांपा एपी के अध्यक्ष अजीत पवार के साथ राज्यपाल से मिले और उन्हें एनडीए के सहयोगी दलों की ओर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने पत्र देखने के बाद हमें सरकार गठन की मंजूरी दी है। इसलिए गुरुवार शाम को हमारी सरकार का शपथ विधि होगी। हम तीनों साथ बैठकर मंत्रियों के नाम तय करने वाले हैं। हमारी सरकार के समक्ष चुनौतियां बहुत हैं। हमने चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे जनता से किए हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।”

अजीत पवार बोले – ‘कोई दिक्कत नहीं आएगी’ | maharashtra cm news

वहीं, राकांपा एपी के अध्यक्ष अजीत पवार ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने का समर्थन दिया है, इसलिए काम-काज में कोई दिक्कत नहीं आएगी। शिवसेना शिंदे समूह के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने का समर्थन दिया है। इससे पहले हम सभी साथ मिलकर जनता के हित में काम कर रहे थे। शिंदे ने कहा कि पद महत्वपूर्ण नहीं है, हमें जनता के विकास कार्यों को प्रमुखता देनी है।”

Also Read : Sukhbir Singh Badal shot at Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर चली गोली, पहरेदारी की मिली थी सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *