Devendra Fadnavis is villain : महाराष्ट्र सरकार की सियासत में एक बार फिर भूचाल को देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपना इस्तीफा देने का एलान किया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के खराब परफॉरमेंस की जिम्मेदारी अपने सिर ले ली है। सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी को राज्य में अनुमान से कम सीटें मिली हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की हार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। जिस पर संजय राउत (Sanjay Raut) ने तंज कसते हुए देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र की राजनीति का विलेन (Devendra Fadnavis is villain) बताया है।
महाराष्ट्र में फडणवीस ने ली हार की जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2024) में बीजेपी ने महाराष्ट्र में 45 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था। मगर पीएम मोदी की गारंटी के बाबजूद महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाले महायुति गठबंधन को 17 सीटें मिली हैं। जबकि विपक्ष के महा विकास अघाड़ी को 30 सीटें मिली हैं। महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना-यूबीटी सदस्य दल हैं। महाराष्ट्र में कुल 48 सीटों पर चुनाव हुआ था जिसमें भाजपा को केवल 9 सीटों पर ही जीत मिली। राज्य में बीजेपी को कम सीटें मिलने के लिए देवेंद्र फडणवीस खुद को जिम्मेदार बता रहें हैं। उन्होंने आगे आकर हार की जिम्मेदारी भी ली और पद से इस्तीफा देने का एलान भी किया।
देवेंद्र फडणवीस देंगे पद से इस्तीफा (Devendra Fadnavis offer resignation)
महाराष्ट्र (Maharashtra Election 2024) में बीजेपी की हार के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, “हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी है। मैंने ही अपनी कोशिश में कमी की है। सभी कार्यकर्ताओं ने अच्छा काम किया है।” इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया है कि उन्हें पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए। वो अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त रहना चाहते हैं। उन्होंने पीसी में कहा, “मैं वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करूंगा कि वे मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मुझे विधानसभा के लिए पूर्णकालिक काम करने की अनुमति दी जाए। मैं उनके आदेश के अनुसार आगे काम करूंगा।”
Also Read : TDP demands from NDA: चंद्रबाबू नायडू ने मांगे 6 बड़े मंत्रालय, NDA परेशान
संजय राउत ने फडणवीस को बताया ‘विलन’ (Devendra Fadnavis is villain)
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के एलान पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति पर तंज कसा है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र की राजनीति का विलन (Devendra Fadnavis is villain) बताया। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की राजनीति के विलेन अगर कोई होंगे तो वह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ही होंगे।”
संजय राउत ने ‘X’ पर पर लिखा, “महाराष्ट्र तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा।” संजय राउत ने पीएम मोदी पर भी बड़ा हमला बोला है। राउत ने एक बयान में कहा, “मैं बार-बार कहता हूं कि मोदी की सरकार नहीं बनेगी और बनी भी तो टिकेगी नहीं।”
2019 की तुलना में बीजेपी को मिली कम सीटें
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र में बेहतर प्रदर्शन किया था। भाजपा ने कुल 48 सीटों में से 23 सीटें जीती थीं। जबकि शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं। उस समय शिवसेना का विभाजन नहीं हुआ था। शिवसेना बीजेपी के साथ पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ी थीं। लेकिन इस बार शिवसेना तो बिजेपी के साथ थी मगर आधे गुट के साथ चुनाव लड़ी। यही वह कारण है कि एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के साथ-साथ महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी को भी नकार दिया।
Also Read : अब संसद भवन में मिलेंगे फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ के सितारे, कंगना और चिराग कर चुके हैं साथ …