Devara Part-1 First Glimpse in Hindi : तेलुगु सिनेमा के जाने-माने एक्टर जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा का फर्स्ट ग्लिम्प्स फाइनली आ चूका है. जिसे देखकर फैंस की आँखे चौंधा गई है. अपकमिंग फिल्म का टीज़र इतना बवाल है कि आप भी बोल पड़ेंगे कि ‘ये फिल्म तो सुपरहिट होगी बॉस’. देवरा का पार्ट- 1, 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में एंट्री लेगा, तो वहीं, इसके दूसरे पार्ट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
फिलहाल, फर्स्ट पार्ट में आपको कई ऐसे सीन्स दिखेंगे जिन्हें देखकर आप काफी एक्ससाइटेड हो जाएंगे। ऐसे में अगर आप भी इसके धांसू टीज़र के बारे में और जानना चाहते हैं (Devara Part-1 First Glimpse Review) तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं.
कैसा है देवरा पार्ट- 1 का फर्स्ट ग्लिम्पस?
Devara Part-1 First Teaser Review: देवरा पार्ट 1 के इस एक मिनट 19 सेकेंड के वीडियो में कई बेहतरीन शॉट्स कैप्चर किए गए हैं. जिनमें से टीजर में एक सीन आता है, जहां पर हाफ मून होता है. इसके बाद NTR की कटार चलती है और उससे निकल वाले खून की धार से चांद पूरा हो जाता है. उसके बाद जूनियर एनटीआर समुंद्र में अपना कटार धोने के बाद एक डायलॉग कहता है कि-
“इस दरिया ने मछलियों से ज्यादा खून और खंजर देखें हैं, शायद इसलिए इसे लाल समंदर कहते हैं.”
जिससे ये मालूम पड़ता है कि फिल्म में मार-काट वाला सीन रेड सी के पास का है. मीडिआ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘देवरा’ की कहानी समुंद्र और उसके किनारे रहने वाले कुछ लोगों के बारे में है, जहां समुंद्री लुटेरे उनके ऊपर बहुत अत्याचार करते हैं. ऐसे में उन्हें बचाने के लिए एक रक्षक आता है, जिसे वे ‘देवरा’ कहते हैं. दरअसल, ‘देवरा’ एक तेलुगु शब्द है, जिसका अर्थ देवता होता है.
देवरा पार्ट-1 स्टार कास्ट
Devara Part-1 Star Cast: कोरताला शिवा (Devara Part-1 Director) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor Upcoming Film) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी नज़र आएंगे।