Amitabh Bachchan dev anand Incident: देव आनंद के जीवन की एक घटना एक बार फिर से चर्चा में आ रही है सालों पुरानी या घटना जिसमें हिंदी सिनेमा के महान एक्टर देव आनंद को अमिताभ बच्चन के घर के बाहर करीब 1 घंटे तक का इंतजार करना पड़ा था। दरअसल ये मामला बॉलीवुड में रिश्तों सम्मान और गलतफहमियों की एक झलक को बताता है।
साल 2007 से जुड़ी है यह पूरी कहानी
Dev anand के जीवन की यह घटना साल 2007 की बताई जाती है उसे समय देव आनंद अपनी आत्मकथा के लॉन्च से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान या कहा गया था कि अमिताभ बच्चन भी इसमें मौजूद रह सकते हैं इसी उम्मीद में देव आनंद कार्यक्रम के बाद अमिताभ बच्चन से मिलने उनके मुंबई स्थित आवास जलसा पर पहुंचे।
ये भी पढ़े : Taskaree Series Review: इमरान हाशमी की वेब सीरीज है रियल?
जब ‘जलसा’ के बाहर रुक गया एक सुपरस्टार
प्राप्त जानकारी के अनुसार देव आनंद जब अमिताभ बच्चन के घर पर जाते हैं तो उन्हें अंदर आने की इजाजत नहीं मिलती है। बताया जाता है कि वह करीब 1 घंटे तक बाहर इंतजार ही करते रहते हैं इस स्थिति में उस समय के सबसे बड़े सम्मानित अभिनेता के लिए थोड़ी अजीब मानी जा सकती है, इस दौरान किसी तरह की साफ जानकारी नहीं दी गई जिससे स्थिति और अटपटी हो गई थी।
Amitabh Bachchan Dev Anand Incident में अमर सिंह की भूमिका
दरअसल इस पूरे मामले का जिक्र बाद में समाजवादी पार्टी के नेता रहे अमर सिंह ने किया था उन्होंने बताया कि उसे वक्त हालात थोड़े खराब थे और राजनीतिक और निजी कारण की वजह से कुछ तालमेल नहीं बैठ पाया, जिस कारण देव आनंद और अमिताभ बच्चन की मुलाकात तय समय पर नहीं हो सकी।
ये भी पढ़े: यश की ‘Toxic’ की अश्लील सीन ने मचाया बवाल, actress ने उठाया बड़ा कदम
प्रोटोकॉल और गलतफहमी बनी बड़ी वजह
अमर सिंह के कहे अनुसार, अमिताभ बच्चन के घर किसी भी मेहमान को बुलाने के लिए पहले से परमिशन लेने जरूरी होती थी देव आनंद को इस व्यवस्था की पूरी जानकारी नहीं थी इसी गलतफहमी के कारण उन्हें बाहर इंतजार करना पड़ा। बाद में यह साफ हुआ कि मामला जानबूझकर अनदेखी करने का नहीं है बल्कि बातचीत की कमी का है।
हालांकि यह खबर बॉलीवुड के उसे दूर की याद दिलाती है जब बड़े नाम के बीच भी गलतफहमियां होती थी साथ ही यह भी पता चलता है कि समय के साथ सामने आने वाली सच्चाई कई कहानी को पूरा करती है।

