Site icon SHABD SANCHI

समर सीजनल डिज़र्टमैंगो पाई रेसिपी: गर्मियों की मिठास, आम के संग

Dessert Mango Pie Recipe In Hindi

Dessert Mango Pie Recipe In Hindi

Dessert Mango Pie Recipe In Hindi: गर्मियों के मौसम में जब रसीले आमों की बहार होती है, तब कुछ खास और आसान डिज़र्ट बनाने का मन करता है। ऐसे में मैंगो पाई एक परफेक्ट स्वीट डिश है जो समर सीजन में ठंडी-ठंडी सर्व होकर हर उम्र के लोगों का दिल जीत लेती है। इसकी बटर क्रस्ट, क्रीमी मैंगो फिलिंग और फ्रिज से निकली ठंडक इसे बनाती है रिफ्रेशिंग और लाजवाब डिश जो आपको किचन क्वीन भी बना देगी इसलिए इसे अपनों के बीच जरूर बनाएं और खिलाएं।

समर स्पेशल मैंगो पाई बनाने के लिए सामग्री
क्रस्ट के लिए –

मैंगो पाई फिलिंग के लिए सामग्री

क्रस्ट बेक करने का तरीका

ऐसे मैंगो फिलिंग बनाएं – जिलेटिन को 3 टेबलस्पून पानी में घोलकर 5 मिनट के लिए फूलने दें। फिर हल्की आंच पर गरम करके घोल लें। अब मैंगो प्यूरी, कंडेंस्ड मिल्क, फ्रेश क्रीम और वेनीला एसेंस मिलाएं। इसमें घुला हुआ जिलेटिन मिलाएं और अच्छे से फेंटें।

इस तरह पाई में भरावन,भरें और सेट करें

टिप्स :- अगर आप बेकिंग से बचना चाहते हैं तो बिस्किट क्रस्ट (डाइजेस्टिव बिस्किट + मक्खन) भी यूज़ कर सकते हैं। जबकि इसे ब्रेड लेयर लगाकर भी बना सकते हैं ।

Exit mobile version