Site icon SHABD SANCHI

Desi Tips For Heat Stroke: दादी-नानी के घरेलू उपचार बचें लू से

Desi Tips For Heat Stroke

Desi Tips For Heat Stroke

Desi Tips For Heat Stroke – गर्मियों में जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाता है, तब लू लगना आम बात हो जाती है। लू लगना यानी शरीर का तापमान असंतुलित हो जाना। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो ये बेहद ख़तरनाक भी हो सकता है। हमेशा से हमारी दादी-नानी के खजाने में ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं जो बिना दवा के, केवल घरेलू उपचार, जिसे हम दादी-नानी के नुस्खों से भी जानते हैं उनमें लू से तुरंत तो राहत दिला सकते हैं।

पहले जानें क्या है लक्षण

दादी मां के नुस्खों से कुछ ख़ास

लू लगने पर कमाल का रिजल्ट देगा प्याज का रस

लू लगने पर राम बाण है दादी का बेल वाला शरबत

बेल का शरबत बनाने के लिए बेल के फल का अच्छा पका हुआ होना चाहिए। इसे बनाने के लिए बेल का गूदा निकालें, पानी में मिलाएं और थोड़ा सा गुड़ मसलकर घोलें और छान लें। ये गर्मी में हमेशा पीना चाहिए पाचन ठीक रहता है और लू लगने पर शरीर को ठंडक देता है।

लू लगने तो आयुर्वेद घरेलू उपाय तुलसी की पत्तियों में शहद

लू लगने पर दादी-नानी घर बैठे बैन बन कर तुलसी शहद का उपचार जरूर करतीं थीं जिससे तुरंत फीवर उतर जाता था लूं में राहत होती है। जबकि 5-6 तुलसी की पत्तियां पीसकर 1 चम्मच शहद में मिलाकर सुबह-सुबह लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

लू लगने से दादी-नानी की हिदायत

विशेष :- गर्मी की मार से बचने के लिए दादी-नानी के नुस्खे आज भी उतने ही असरदार हैं। ये घरेलू उपाय न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि शरीर को प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ बनाए रखते हैं। तेज धूप में बाहर जाने से पहले इन उपायों को अपनाकर आप लू से बच सकते हैं।

Exit mobile version