Desi Boyz 2 और Garam Masala 2 में फिर दिखेंगे Akshay Kumar-John Abraham

Desi Boyz 2 Release Date/ Garam Masala 2 Release Date: फ़िल्मी फैंस John Abraham और Akshay Kumar की दो कल्ट फ़िल्में ‘देसी बॉयज’ और ‘गरम मसाला’ को आज भी याद करते हैं और बार बार Akshay-John की जोड़ी को दोबारा स्क्रीन में देखने की मांग करते हैं. मजे की बात ये है कि इन दोनों हिट फिल्मों के सीक्वल को लेकर बात चल रही है. जी हां…. हो सकता है कि मेकर्स पब्लिक डिमांड पर Desi Boyz 2 और Garam Masala 2 के प्रोडक्शन में जुट जाएं।

John Abraham ने Desi Boys 2- Garam Masala 2 को लेकर अपडेट दिया

एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए John Abraham ने Desi Boyz 2- Garam Masala 2 को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने पहले अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा- मुझे नहीं लगता कि जिस तरह की केमेस्ट्री मेरे और अक्षय के बीच में है वैसी किसी दो एक्टर्स के बीच में होगी। जब उनसे Desi Boyz 2- Garam Masala 2 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मैं कभी कभी अक्षय से बात करता रहता हूं, Desi Boyz के Director Rohit Dhawan मेरे दोस्त हैं. मैं उनसे इस बारे में बात करता हूँ.

John Abraham ने आगे कहा कि-हम अपनी दोनों फिल्मों के सीक्वल बनाने के लिए एक्साइटेड हैं. दोनों फ़िल्में सीक्वल डिजर्व करती हैं. मेरे और अक्षय के लिए साथ में काम करना विकेशन जैसा है. हमने साथ में खूब अच्छा समय बिताया है और मुझे भी कॉमेडी फ़िल्में पसंद हैं।

Desi Boyz 2 Release Date

अक्षय और जॉन की फिल्म देसी बॉयज़ 25 नवंबर 2011 के दिन रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दोनों एक्टर्स प्लेबॉयस का किरदार निभाते हैं. लेकिन बाद में उन्हें प्यार हो जाता है. इस फिल्म में Sanjay Dutt का भी कैमियो था. ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आई थी. अब पब्लिक डिमांड है कि Desi Boyz 2 बननी चाहिए हालांकि मेकर्स इसपर विचार कर रहे हैं.

Garam Masala 2

Desi Boyz से पहले दोनों एक्टर्स की गरम मसाला 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी दोनों एक्टर्स की कई सारी गर्लफ्रेंड्स होती हैं. फिल्म में परेश रावल के किरदार को भी खूब पसंद किया गया था. Garam Masala के कल्ट फिल्म है जिसे आज भी लोग याद करते हैं फैंस अब दोनों एक्टर्स को Garam Masala 2 में देखना चाहते हैं. लेकिन इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं है.

जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फ़िल्में

John abraham and Akshay kumar movies together : दोनों एक्टर्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिनमे से दो के नाम तो आपको मालूम ही हैं इसके अलावा दोनों ने Housefull 2 में भी काम किया है. इसी साल Housefull 5 रिलीज होने वाली है जिसमे दोनों एक्टर्स फिर से साथ में नज़र आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *