रीवा में देश के वीर सपूतों की याद में ‘देशराग’ कार्यक्रम 14 को, उनके बलिदान को किया जायेगा सम्मानित

DESH RAG 2025

‘Deshrag’ program in memory of the country’s brave sons in Rewa on 14th: रीवा में पिछले 10 वर्षों से हर साल 14 अगस्त को आयोजित होने वाला ‘देशराग’ कार्यक्रम इस बार भी देश के अमर वीरों की शहादत को याद करने और उनके बलिदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति प्रेम, बलिदान और गर्व को गहराई से अनुभव करने का संकल्प है, जो 2014 से शुरू हुआ। इस वर्ष ‘देशराग’ में शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके बलिदान को सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :रीवा: लग्जरी वाहन में एक हजार नशीली कफ सिरप की शीशियां बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

साथ ही, विंध्य की बेटी अंजना सिंह को पर्वतारोहण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘विन्ध्य रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मशहूर बंदिश बैंड के कलाकार देशभक्ति और सूफी गीतों की सुमधुर प्रस्तुति देंगे।कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा इसकी अध्यक्षता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *