Site icon SHABD SANCHI

Rewa: रीवा में मनाया गया देशराग-2024

deshrag 2024-

deshrag 2024-

Deshraag-2024: देश राग में इस बार शहीद पीके गौतम, शहीद सुखेन्द्र सिंह बघेल, शहीद रामलाल पटेल, शहीद चंद्रचूर्ण प्रसाद, शहीद कालू प्रसाद, शहीद दीपक सिंह के वीर परिवारजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही भूतपूर्व सैनिक रजनीश कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, महेंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, शिवनारायण सिंह, भैयालाल सिंह को सम्मानित करते हुए सहयोग राशि दी गई।

Deshraag-2024: विगत वर्षों की भांति इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रीवा शहर के कृष्णा राजकपूर ऑडोटोरियम में, यूनिक एडवर्टाइजिंग और शब्द साँची के द्वारा, विंध्य क्षेत्र के शहीदों के परिजनों के सम्मान में ‘देश राग’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि फ़िल्मकार अशोक मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने की।

देश राग में इस बार शहीद पीके गौतम, शहीद सुखेन्द्र सिंह बघेल, शहीद रामलाल पटेल, शहीद चंद्रचूर्ण प्रसाद, शहीद कालू प्रसाद, शहीद दीपक सिंह के वीर परिवारजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही भूतपूर्व सैनिक रजनीश कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, महेंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, शिवनारायण सिंह, भैयालाल सिंह को सम्मानित करते हुए सहयोग राशि दी गई। बता दें कि विगत नौ वर्षों से यूनिक एडवर्टाइजिंग, विंध्य की धरा के वीर शहीदों के परिवारजनों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है।

वहीं मशहूर फ़िल्मकार ‘अशोक मिश्रा’ को इस अवसर पर ‘विंध्य रत्न सम्मान’ से नवाजा गया। ‘विंध्य रत्न सम्मान’ उन विभूतियों को दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर विंध्य क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कर्यक्रम में स्वर उत्सव के कलाकारों द्वारा देशभक्ति एवं फ़िल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

Exit mobile version