Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर करने डिप्टी सीएम ने चिकित्सकों से मांगा सुझाव

Super Specialty Hospital Rewa

Super Specialty Hospital Rewa

Deputy CM sought suggestions from doctors to improve facilities in Super Specialty Hospital Rewa: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तीसरी कैथ लैब का लोकार्पण करने के बाद चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से विस्तार से चर्चा कर उनकी समस्याओं और संसाधनों की जरूरतों को जाना।

इसे भी पढ़ें : गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा में प्राइवेट वार्ड की छत का गिरा प्लास्टर, प्रसूता और नवजात बाल-बाल बची

बैठक में कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने मरीजों के इलाज के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत के अतिरिक्त संसाधनों की मांग रखी। वहीं, न्यूरो सर्जरी विभाग ने 10 करोड़ रुपये की लागत वाली डीसीए मशीन की आवश्यकता बताई। डिप्टी सीएम ने सभी विभागों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और चिकित्सकों से इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव मांगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार गरीब मरीजों के इलाज के लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराएगी।

उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से मरीजों का पूरे मनोयोग से इलाज करने की अपील की और कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल और संजय गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह समीक्षा बैठक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Exit mobile version