बाणसागर की नहरों को आधुनिक बनाने डिप्टी सीएम ने केंद्र से मांगी 1700 करोड़ की मंजूरी, जानिए क्या होगा लाभ

modernize the canals of Bansagar

Deputy CM sought approval to modernize the canals of Bansagar: रीवा। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सोमवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। उन्होंने रीवा एवं सतना जिलों में संचालित बाणसागर परियोजना की बहुती नहर के आधुनिकीकरण के लिए 1700 करोड़ की मंजूरी मांगी है। इस राशि से नहर का कैचमेंट एरिया विकसित किया जाएगा। परियोजना से 85,000 हेक्टेयर कृषि भूमि का विकास होगा। शुक्ल ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं मिलेगी जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और क्षेत्रीय विकास भी होगा।

बतादें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल डिप्टी सीएम शुक्ल ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से भी मुलाकात की। शुक्ल ने मोदी को अपने विभाग की एक साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी सौंपा। बता दें कि मप्र भाजपा को नया अध्यक्ष मिलने की हलचल भोपाल से दिल्ली तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *